इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आज रात आ जाएंगे शाह, उज्जैन जाएंगे, लेकिन नहीं हो पाएगी प्रवासी विधायकों की बैठक

  • कल नामांकन की आखिरी तारीख होने के कारण स्थगित करना पड़ी

इन्दौर (Indore)। केन्द्रीय गृहमंत्री और प्रदेश के चुनाव की कमान संभाल रहे अमित शाह आज शाम इंदौर आ जाएंगे, लेकिन कल होने वाली प्रवासी विधायकों और संगठन की बैठक को निरस्त कर दिया गया है। कारण बताया जा रहा है कि कल नामांकन की आखरी तारीख है और इंदौर में एक बड़ी रैली रखी गई है, जिसमें शहर के सभी वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। ऐसे में बैठक में उपस्थित रहना उनके लिए मुश्किल होगा। संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों का कहना है कि जल्द ही बैठक की नई तारीख तय होगी।

कल अमित शाह भोपाल में थे और भोपाल तथा नर्मदापुरम संभाग के पदाधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने दोनों संभागों की विधानसभा सीटों को लेकर सवाल-जवाब भी किए। खासकर उन प्रवासी विधायकों से रिपोर्ट मांगी, जिन्हें संगठन ने दूसरे प्रदेशों से यहां एक-एक विधानसभा सीट पर भेजकर प्रभारी बनाया गया है। जो कमजोर सीटें हैं, वहां क्या किया जाएं, इसको लेकर भी शाह ने स्थानीय संगठन से रिपोर्ट मांगी। इसके बाद वे आज खजुराहो, रीवा और उज्जैन संभाग की बैठकों में भाग लेंगे। इसके बाद वे शाम को ही इंदौर आ जाएंगे और रात्रि विश्राम यहीं करेंगे, हालांकि कल होने वाली बैठक को निरस्त कर दिया गया है।

इस बैठक में संभाग के सभी 9 जिलों के पदाधिकारियों को बुलाया गया था और उन प्रवासी विधायकों को भी जो विधानसभा क्षेत्रों में जाकर काम कर कर रहे हैं। कल चूंकि नामांकन की आखरी तारीख है, इसलिए बैठक को आगे बढ़ा दिया गया है। इंदौर में भी बड़े स्तर पर नामांकन रैली रखी गई है, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आ रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी इस मौके पर मौजूद रह सकते हैं। इंदौर की सभी सीटों के प्रत्याशी इस दिन नामांकन रैली में शामिल होंगे और पूरा माहौल इसी पर केन्द्रित रहेगा, इसलिए कल की बैठक को निरस्त कर दिया गया है। बैठक ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में रखी गई थी और सारी तैयारियां पूरी हो गई थीं। अब सभी को बैठक निरस्त की सूचना भेजी जा रही है। इंदौर संभाग की बैठक कब होगी, इसकी तारीख भी अभी तय नहीं है। कहा जा रहा है कि शाह या तो रात को ही इंदौर से ग्वालियर रवाना हो जाएंगे या फिर कल सुबह यहां से जाएंगे। शाह के दौरे के चलते पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है और शाम को एयरपोर्ट का यातायात भी डायवर्ट रहेगा।

Share:

Next Post

'सुरक्षित भोजन सुनिश्चित करने के लिए कैंटीन के कर्मचारियों को दें ट्रेनिंग', FSSAI का निर्देश

Sun Oct 29 , 2023
नई दिल्ली। खाद्य नियामक एफएसएसएआई ने छात्रों को सुरक्षित भोजन सुनिश्चित करने पर जोर दिया है और राज्य के अधिकारियों से छात्रावासों व विश्वविद्यालयों की कैंटीन में खाद्य पदार्थों को संभालने वालों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए कहा है। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के सीईओ जी कमला वर्धन राव ने शनिवार को […]