आचंलिक

पौधा रोपण का प्रदेशव्यापी अभियान प्रारंभ

  • अंकुर पौधरोपण अभियान जन – जन का अभियान बनेगा : कलेक्टर ठ्ठ नगर निगम पार्क में स्वैच्छिक संगठनों के साथ कलेक्टर व नगर निगम आयुक्त ने रोपे पौधे

रीवा। अंकुर अभियान के तहत शासकीय विभागों, नागरिकों, समुदाय एवं स्वैच्छिक संगठनों की सहभागिता से हरियाली आमावस्या 28 जुलाई से प्रदेशव्यापी पौधरोपण का महाअभियान प्रारंभ हुआ। 15 अगस्त तक चलने वाले इस वृक्षारोपण अभियान में प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालय भवन परिसर, सार्वजनिक उपक्रम, औद्योगिक प्रतिष्ठान, निगम मंडल, स्कूल, कालेज, आंगनवाडी छात्रावास, पंचायत आदि के परिसरों में उपलब्ध व अन्य शासकीय एवं वन भूमि में पौधरोपण किया जायेगा।
अंकुर कार्यक्रम के तहत रीवा जिले के सभी नागरिक पौध रोपण अभियान से जुडे पौधों की महत्ता व उनकी उपयोगिता के बारे में एक जन – जागृति निर्मित हो, रोपे गये पौधों की सुरक्षा हो, समाज में प्रत्येक नागरिक सभी अवसरों पर पौधों के रोपण के कार्य से जुडे अंकुर कार्यक्रम का यही संदेश है। शासन ने अंकुर कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के समस्त नागरिकों को अपने द्वारा पेड लगाकर सामाजिक विकास में अपनी भूमिका निर्वहित करने का अवसर दिया है । रीवा जिलें में लगभग सम्पूर्ण आबादी को इस अभियान से जोडने का प्रयास किया जावेगा। उक्त उद्गार अंकुर महाअभियान के तहत आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में कलेक्टर मनोज पुष्प ने व्यक्त किये। कार्यक्रम में उपस्थित नगर निगम आयुक्त मृणाल मीणा ने रीवा नगर के सभी नागरिकों से 28 जुलाई से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले पौधरोपण महाअभियान के तहत अधिकतम पौधे रोपने व रोपण उपरांत वायुदूत एप में फोटो अपलोड करने का आह्वान किया। इस अवसर पर जन अभियान परिषद के संभागीय समन्वयक प्रवीण पाठक ने बताया कि रीवा जिले के सभी 820 ग्राम पंचायतों व समस्त नगरीय निकायों में अंकुर कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण के अभियान संचालित किये जाने है। जिसमें ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को इस अभियान से जोडने का लक्ष्य रखा गया है। जिले में कार्यरत एक हजार से अधिक स्वयंसेवी संस्थाओं को इस अभियान से जोडा गया है। इसके पूर्व कलेक्टर व नगर निगम आयुक्त सहित बडी संख्या में उपस्थित स्वंयसेवी संस्थाओं द्वारा नगर निगम पार्क में पौधे रोपे गये। कलेक्टर रीवा ने चंपा का पौधा तथा नगर निगम आयुक्त ने अशोक के पौधे का रोपण किया।



कार्यक्रम में नगर निगम के अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ला, कार्यपालन यंत्री एस . के . चतुर्वेदी एवं एचके त्रिपाठी, राजेश सिंह सहायक यंत्री, अमित अवस्थी विकासखंड समन्वयक, गिरीश साहू, राजेश अवधिया, पुष्पेन्द्र गौतम, विजय लक्ष्मी शिक्षा समिति से कौशलेश मिश्रा, स्व. महेश बाबू स्मृति संस्था के सिद्धार्थ श्रीवास्तव , श्लेषा शुक्ला, तमन्ना अंसारी, शशि श्रीवास्तव, बी.पी. सिंह, प्रदीप गौतम सुमन, राजराखन पटेल , सोहन सिंह, सोनाली श्रीवास्तव, स्वामी उमेशानंद, आविष्कार फाउन्डेशन के राकेश शर्मा, देवेन्द्र द्विवेदी महाकाल सेवा संघ, लायन्स क्लब, डा . सरोज सोनी, आदि स्वैच्छिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन आयोजक संस्था साइनांजलि समिति की अध्यक्ष अनुराधा श्रीवास्तव ने किया।

Share:

Next Post

महिदपुर में जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित

Fri Jul 29 , 2022
विधायक चौहान की सफल रणनीति ने खिलाया कमल महिदपुर। विगत दिनों संपन्न हुए जनपद पंचायत चुनावों में नतीजे आने के बाद जनपद पंचायत अध्यक्ष सीट के साथ ही जनपद पंचायत महिदपुर का बोर्ड बनने की तस्वीर भी साफ हो गई थी। जनपद पंचायत महिदपुर के 25 वार्डों के लिये चुनकर आये सदस्यों में जनपद अध्यक्ष […]