भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

इंदौर में हो रहा तीन दिनी पत्रकारिता महोत्सव, खोजी पत्रकारों को मिलेगा अवार्ड

इस वक्त वहां कौन धुआं देखने जाए
अख़बार में पढ़ लेंगे कहां आग लगी थी।

बस चंद रोज़ ही बचे हैं साब…! इंदौर में सहाफियों (पत्रकारों) का भोत बड़ा पिरोगराम मुनक़्क़ीद होने की फूल तैयारी हो चुकी हेगी। इसी 14, 15 और 16 अप्रैल को इंदौर के रविन्द्र नाट्य ग्रह और प्रीतम लाल दुआ सभागृह में पत्रकारिता का ये महाकुंभ होने जा जा रहा है। इंदौर के स्टेट प्रेस क्लब मध्यप्रदेश इस वसी प्रोग्राम को गुजिश्ता 14 बरसों से कर रहा है। कलब के कप्तान प्रवीण खारीवाल के मुताबिक इंदौर से वाबस्ता हक पूरे मुल्क की सहाफत में अलग मुकाम बनाने वाले मरहूम सहाफी राहुल बारपुते, राजेंद्र माथुर, प्रभाष जोशी, माणिक चंद्र वाजपेयी, शरद जोशी, वेद प्रताप वैदिक और अभय छजलानी की याद में हम ये महोत्सव करते हैं। इसमे पूरे मुल्क से 200 सब जायद नामवर सहाफी शिरकत करते हैं।


14 अप्रैल को पत्रकारिता की आचार सहिंता पर मुनहसिर स्मारिका का इजरा (विमोचन) भी होगा। इसमे चुनिंदा सहाफियों के इस मौज़ू पे मज़मून शाया किये जायेंगे। मीडिया और समाज-दरकता विश्वास सब्जेक्ट पे संजीदा तबदलाये-ख्याल भी यहां होगा। इस मौके पे खोजी पत्रकारिता करने वाले 15 चुनिंदा सहाफियों को एसपी सिंह स्मृति अवार्ड भी दिए जाएंगे। साथ ही सहाफत में पूरी संजीदगी से मुब्तला इंदौर के 51 सहाफियों को भी इस महोत्सव में अवार्ड मिलेंगे। प्रवीण खारीवाल ने बताया कि स्टेट प्रेस क्लब उत्कृष्ट पत्रकारों के एक कुनबे को माला में पिरोने का काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि पत्रकारिता की प्रगति में लगातार भेतरीन प्रोग्राम मुनक़्क़ीद करें। पत्रकारिता महोत्सव की आयोजन समिति के संयोजक हैं पत्रकार सुदेश तिवारी, अध्यक्ष हैं प्रवीण खारीवाल, महासचिव हैं नवनीत शुक्ला जबकि समन्वयक हैं आकाश चौकसे। स्टेट प्रेस क्लब और आपकी पूरी टीम को इस बड़े फंक्शन के लिए मुबारकबाद।

Share:

Next Post

मकुंदरा होगा भारत में चीतों का दूसरा घर

Mon Apr 10 , 2023
राजस्थान के मुकुंदरा राष्ट्रीय उद्यान में पूरी है तैयारियां, जबकि मंदसौर के गांधीसागर में व्यवस्थाएं जुटाने में लगेगा एक साल भोपाल। 70 साल बाद फिर से बसाए जा रहे चीतों का भारत में दूसरा घर राजस्थान का मुकुंदरा राष्ट्रीय उद्यान हो सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि कूनो नेशनल पार्क से कुछ चीतों की शिफ्ंिटग के […]