भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

योजना के क्रियान्वयन में भोपाल फिसड्डी

  • मनरेगा में डिंडौरी नंबर एक, बाकी जिले पिछड़े

भोपाल। महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना की ताजा ग्रेडिंग ने जिलों के कामकाज की तस्वीर उजागर कर दी है। सिर्फ डिंडौरी जिल ग्रेडिंग में नंबर एक पर है। प्रदेश के भोपाल सहित अन्य जिले फिसड्डी साबित हुए हैं। मतलब डिंडौरी को छोड़ दिया जाए तो बाकी जिलों में मजदूरों को काम, मजदूरी नहीं मिल रही है। पंचायतों में मनरेगा के तहत सारे कामकाज रुक गए हैं। इधर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने फिसड्डी जिले के अधिकारियों को हिदायत देते हुए मनरेगा में सुधार के निर्देश दिए हैं। हालांकि फिसड्डी जिले के अधिकारियों का कहना है कि मनरेगा योजना पटरी पर है परंतु बजट अभाव के कारण मजदूरों को मजदूरी और काम नहीं मिल पा रहा है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने मनरेगा की मासिक ग्रेडिंग में डिंडौरी जिले को ए ग्रेड दिया है। डिंडौरी जिले ने मनरेगा के मापदंडों को पूरा करते हुए समय पर मजदूरों को मजदूरी और काम दिया है।

इस आधार पर तय की गई ग्रेडिंग
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने विभिन्न मापदंडों के तहत 100 अंक रखे थे। जैसे लेबर इंगेजमेंट-20 अंक, समय पर मजदूरों को वेतन-15 अंक, अपूर्ण कार्य-10 अंक, लंबित काम-5 अंक इसके अलावा पानी के कार्य, मटेरियल काम की प्रगति में 10-10 अंक निर्धारित किए गए थे।

ऐसे समझे ग्रेडिंग को
90 या उससे अधिक अंक वाले को ए ग्रेड – बहुत अच्छा
79 से 89 अंक प्राप्त करने वाले को बी ग्रेड -अच्छा
68 से 78 अंक प्राप्त करने वाले को सी ग्रेड – औसत
67 से कम अंक वाले जिले को डी ग्रेड – औसत से कम

Share:

Next Post

स्थानीय निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण 20 नवम्बर को

Fri Nov 13 , 2020
भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिका एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020-21 की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों के लिये नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुति, संवीक्षा एवं प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया तथा जिला निर्वाचन प्रबंधन योजना पर 20 नवम्बर को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण आयोजित […]