टेक्‍नोलॉजी बड़ी खबर

भारत में iPhone 14 बनाने की योजना बना रही है ऐपल, चीन पर कम करेगी निर्भरता


नई दिल्ली: ऐपल अपनी आगामी स्मार्टफोन सीरीज iPhone 14 को भारत में ही बनाने की योजना बना रही है. फिलहाल कंपनी देश में iPhone SE, iPhone 11 सीरीज, iPhone 12 सीरीज और iPhone 13 सीरीज के iPhone मॉडल बना रही है.

रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अपने सप्लायर्स के साथ मिलकर भारत में मैन्युफैक्चरिंग में तेजी लाने और भारत में एक नए iPhone मॉडल के निर्माण में लगने वाले समय को कम करने के लिए काम कर रही है. इस प्रक्रिया में आमतौर पर लगभग छह से नौ महीने लगते हैं. कहा जा रहा है कि कंपनी इस अंतराल को कम करने की योजना बना रही है, ताकि वह भारत में iPhone 14 सीरीज का निर्माण शुरू कर सके.

चीन पर निर्भरता कम करने की कवायद
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में बने आईफोन मॉडल के रिलीज होने के करीब दो महीने बाद ऐपल की भारत में आईफोन 14 सीरीज का निर्माण शुरू करने की योजना है. इस कदम से न केवल कंपनी को चीन पर अपनी निर्भरता कम करने में मदद मिलने की उम्मीद है, बल्कि इससे भारत को एक बड़ा मैन्युफैक्चरिंग बूस्ट मिलेगा.


इन फोन्स का होगा निर्माण
जानकारी के अनुसार ऐपल मेड इन इंडिया आईफोन 14 सीरीज नवंबर-दिसंबर में बनाना शुरू कर सकता है. इसमें आईफोन 14, आईफोन 14 प्रो, आईफोन 14 प्लस और आईफोन 14 प्रो मैक्स शामिल होने की उम्मीद है. गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है, जब भारत में आगामी iPhone 14 सीरीज का निर्माण शुरू करने की रिपोर्ट सामने आई हो.

भारत प्रमुख बाजार
इससे पहले इस महीने की शुरुआत में, ऐपल विश्लेषक मिंग ची कू ने नोट किया था कि ऐपल भारत में फॉक्सकॉन की आईफोन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का उपयोग कर के 6.1-इंच का आईफोन 14 मॉडल चीन के साथ शिप करने की योजना बना रहा है. उस समय Apple विश्लेषक ने यह भी कहा था कि इस कदम से संकेत मिलता है कि geo-politics के कारण Apple आने वाली परेशानियों से बचने के लिए चीन पर अपनी निर्भरता को कम करने की योजना बना रहा है और कंपनी भारत को एक प्रमुख बाजार मानती है.

Share:

Next Post

इन शानदार स्मार्ट वॉच पर मिल रहा है बंपर डिस्कॉउंट, देखिए क्या है ऑफर

Tue Aug 23 , 2022
नई दिल्ली। आप अपने लिए अगर बढ़िया क्वालिटी की Smartwatch लेना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल (Article) आपके लिए है, यहां पर हम आपके लिए कुछ बढ़िया क्वालिटी की अलग-अलग प्राइस रेंज में मिलने वाली बेहतरीन स्मार्ट वॉच का कलेक्शन लेकर आए हैं। इनमें कुछ बेस्ट सेलिंग ऑप्शन भी है जिन्हें, यूजर्स के द्वारा सबसे […]