मध्‍यप्रदेश

सुप्रीम कोर्ट के महासचिव को नियुक्त किया MP हाईकोर्ट का न्यायाधीश

भोपाल। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के महासचिव संजीव सुधाकर कलगांवकर (General Secretary Sanjeev Sudhakar Kalgaonkar) को गुरूवार को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय (Madhya Pradesh High Court) का न्यायाधीश नियुक्त (judge appointed) किया गया। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (Chief Justice DY Chandrachud) की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम (Supreme Court collegium) ने 12 अप्रैल के एक प्रस्ताव में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में उनकी नियुक्ति की सिफारिश की थी। कॉलेजियम ने इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट में पाया था कि उनकी एक अच्छी व्यक्तिगत और पेशेवर छवि है। साथ ही उनकी सत्यनिष्ठा के खिलाफ कुछ भी प्रतिकूल नहीं है।

कॉलेजियम ने कहा था कि संजीव सुधाकर कलगांवकर का न्यायिक प्रदर्शन, जैसा कि न्यायाधीशों की मूल्यांकन समिति द्वारा मूल्यांकन किया गया है, उत्कृष्ट यानी बहुत अच्छा है। उम्मीदवार की सालाना गोपनीय रिपोर्ट उल्लेखनीय है। इसे लेकर कॉलेजियम की सुविचारित राय है कि संजीव सुधाकर कलगांवकर मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए उपयुक्त हैं। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के एक छोटे से शहर बैहर से आने वाले कलगांवकर ने 24 मई, 1994 को न्यायिक सेवा में प्रवेश किया था। 23 फरवरी 1970 को जन्मे कलगांवकर का 1992 में 22 साल 10 महीने की उम्र में मध्यप्रदेश न्यायिक सेवा के लिए चयन हुआ था।


साल 2006 में, 36 वर्ष की आयु में, कालगांवकर ने मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की उच्च न्यायिक सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की थी। उन्हें तत्कालीन CJI जस्टिस रंजन गोगोई द्वारा आयोजित एक साक्षात्कार के जरिए सुप्रीम कोर्ट के महासचिव के रूप में चुना गया था। उन्होंने नवंबर 2018 से नवंबर 2021 तक तीन साल की अवधि के लिए सेवाएं दी थीं। उन्हें नवंबर, 2022 में इस पद पर फिर से नियुक्त किया गया था।

Share:

Next Post

उज्जैन केंद्रीय जेल के नए अधीक्षक बनाए गए मनोज साहू

Thu Apr 27 , 2023
उज्जैन। मनोज कुमार साहू (Manoj Kumar Sahu) अधीक्षक जिला जेल मुख्यालय भोपाल (Superintendent District Jail Headquarters Bhopal) केंद्रीय भैरवगढ़ जेल उज्जैन (Central Bhairavgarh Jail Ujjain) के नए अधीक्षक (new superintendent) बनाए गए हैं। मध्यप्रदेश शासन जेल विभाग (Madhya Pradesh Government Jail Department) के अवर सचिव अजय नथानियल ने तत्काल प्रभाव से अधीक्षक जिला जेल मुख्यालय […]