व्‍यापार

अरेबिया के विमान की अहमदाबाद हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग, डीजीसीए ने शुरू की जांच


नई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि एयर अरेबिया की फ्लाइट की अहमदाबाद हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग के मामले की जांच शुरू हो गई है। फ्लाइट के पायलट-इन-कमांड ने विमान का एक इंजन बंद होने और ईसीएएम चेतावनी सक्रिय होने के बाद विपत्ति की घोषणा करते हुए अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उसे सुरक्षित उतारा था। अधिकारी ने बताया कि मामला सोमवार रात का है, जबकि एयर अरेबिया चित्तागोंग (बांग्लादेश) से अबू धाबी की उड़ान (3L-062) एयरबस A320 (A6-AOT) इंजन में खराबी के बाद अहमदाबाद में सुरक्षित रूप से डायवर्ट की गई थी।

Share:

Next Post

शादी में जा रहे 8 लोगों की मौत

Tue Jun 7 , 2022
राजस्थान के बाडमेर में हादसा बाडमेर। राजस्थान के बाडमेर जिले में एसयूवी कार और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत से 2 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई, वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना गुडामालानी रामजी का गोल मेगा हाईवे की है। सभी लोग एक ही परिवार के थे और […]