जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

आप भी दबे हैं कर्ज के बोझ के तले? तो करें ये उपाय, मिलेगा छुटकारा

नई दिल्‍ली। वास्तु शास्त्र (Vaastu Shaastra) में आज हम बात करेंगे कर्ज से बचने के उपाय के बारे में। कुछ मज़बूरियों के चलते कई बार हमें कर्ज लेना पड़ जाता है, हम कर्ज ले तो लेते हैं परंतु उसे चुका नहीं पाते। चाहे कितनी ही कोशिश कर लें, फिर भी कुछ न कुछ चुकाना बाकी ही रह जाता है। जानिए वास्तु के अनुसार कैसे खुध को आप कर्ज के बोझ से बचा सकते हैं।



कर्ज (loan) की किस्त चुकाने के लिये हमेशा मंगलवार का दिन चुनना चाहिए। इस दिन किसी का पैसा वापस लौटाने से कर्ज जल्दी उतर जाता है। घर के दक्षिण-पश्चिम (Southwest) हिस्से में बना वॉशरूम भी व्यक्ति पर कर्ज का बोझ बढ़ा सकता है। इसलिए घर की इस दिशा में वॉशरूम का निर्माण न करवाएं। इसके अलावा घर या दुकान की उत्तर-पूर्व दिशा में कांच लगाना कर्ज से मुक्ति के लिये अच्छा माना जाता है, लेकिन कांच का फ्रेम लाल, सिन्दूरी या मैरून रंग का नहीं होना चाहिए। साथ ही कांच जितना हल्का तथा बड़े आकार का होगा, आपके लिये उतना ही लाभदायक (profitable) होगा।

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं हम इसकी जांच का दावा नहीं करते हैं।

Share:

Next Post

कांग्रेस के साथ काम नहीं करेंगे प्रशांत किशोर, हाथ जोड़कर बोले- मेरा ट्रैक रिकॉर्ड खराब किया

Wed Jun 1 , 2022
नई दिल्‍ली । बिहार (Bihar) के वैशाली जिले में अपनी ‘जन सुराज यात्रा’ के दौरान चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने मंगलवार को कांग्रेस (Congress) जॉइन न करने की एक और वजह बताई। प्रशांत किशोर ने कहा कि कांग्रेस ने मेरी जीत का ट्रैक रिकॉर्ड (track record) खराब कर दिया, इसलिए इस पार्टी के […]