इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मधुमिलन से सरवटे तक का इलाका बंद

– कैद में रहेगा अनलॉक विफल करने वालों का उद्दंड इलाका…
– बेरिकेड्स लगाकर बंद किया… बढ़ रही थी लापरवाहों की भीड़
इन्दौर। छोटी ग्वालटोली के गवली मोहल्ले में कोरोना मरीज निकलने के बाद पूरे इलाको को सील तो कर दिया गया, वहीं मधुमिलन चौराहे और पटेल प्रतिमा चौराहे से सरवटे बस स्टैंड की ओर जाने वाली सडक़ को भी बंद कर दिया गया है। मधुमिलन चौराहे से लेकर सरवटे बस स्टैंड की ओर जो सडक़ जाती है उस पर और आसपास बड़ी संख्या में ऑटो पार्ट्स की दुकान हैं और उसके बाहर मैकेनिक बैठकर गाडिय़ां सुधारते हैं। प्रतिदिन यहां सैकड़ों लोग गाडिय़ां लेकर पहुंचते हैं, जिससे इस क्षेत्र में भारी भीड़ हो जाती है। गवली मोहल्ला भी यहीं पास ही है, जहां दुकानें बनी है। इसलिए पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है, ताकि यहां भीड़ न हो।

यह रहेगा बंद – आनंद पेट्रोल पंप से एक्सप्रोलर मार्केटिंग की दुकान तक एवं मधुमिलन टॉकिज से लेकर सरवटे बस स्टैंड और पटेल प्रतिमा स्थित ईदगाह मस्जिद वाली रोड का मार्ग प्रतिबंधित रहेगा।

Share:

Next Post

ब्रॉड को टीम से बाहर रखने पर कोई अफसोस नहीं: बेन स्टोक्स

Mon Jul 13 , 2020
लंदन। जो रूट की गैरमौजूदगी में पहले टेस्ट में इंग्लैंड की कमान संभालने वाले बेन स्टोक्स को टीम की हार के बाद काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। स्टोक्स के इस फैसले को हार का दोष दिया जा रहा है कि उन्होंने अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को टीम से बाहर रखा। हालांकि, […]