इंदौर न्यूज़ (Indore News)

15 दलों की आकर्षक परेड के साथ सशस्त्र बलों ने किए हर्ष फायर

  • महेश गार्ड लाइन में मना आजादी का अमृत महोत्सव, प्रभारी मंत्री ने परेड की सलामी के साथ किया ध्वजारोहण, स्कूली बच्चों ने दी आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

इंदौर। इस बार 15 अगस्त पर आजादी के अमृत महोत्सव की जबरदस्त धूम रही। हर घर पर तिरंगा तो फहराया ही गया, वहीं सरकारी-निजी इमारतें भी आकर्षक तिरंगा रोशनी से नहाई। मुख्य आयोजन महेश गार्ड लाइन सश पुलिस महाविद्यालय पर आयोजित किया गया। इंदौर के प्रभारी और प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और रस्मी परेड की सलामी ली। कलेक्टर मनीष सिंह और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनीष कपुरिया भी उनके साथ मौजूद रहे। 15 दलों ने आकर्षक परेड की प्रस्तुति दी और सश बलों ने हर्ष फायर किए। खुले आकाश में रंगीन गुब्बारे छोड़े गए और स्वतंत्रता दिवस अमर रहे के नारे भी खूब गूंजे।

आजादी के अमृत महोत्सव के साथ हर घर तिरंगा अभियान भी पूरे इंदौर जिले में जोर-शोर से चला और 7 लाख से अधिक झंडे घरों में लगाए गए। मुख्य आयोजन भी अपर उत्साह और उमंग के साथ महेश गार्ड लाइन में सुबह 9 बजे से मनाया गया। राष्ट्रीय धुन के साथ जवानों ने आकर्षक परेड प्रस्तुत की और प्रभारी मंत्री डॉ. मिश्रा ने परेड का निरीक्षण किया। उनके साथ कलेक्टर और एसीपी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश वाचन किया गया। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक जयसिंह तोमर ने किया। उनका अनुसरण टूआयसी सूबेदार श्री गजेंद्र सिंह निगवाल ने किया। परेड में कुल 15 दलों ने भाग लिया।


इनमें आरएपीटीसी, प्रथम वाहिनी, 15वी वाहिनी, जिला पुलिस बल (पुरूष और महिला) नगर सेना, अग्निशमन सेवा, यातायात, एनसीसी-9 एमपी, स्काउट बॉयज और गल्स, रेडक्रास, स्टूडेंट पुलिस केडेट के प्लाटून शामिल थे। बीएसएफ तथा प्रथम वाहिनी के बैंड ने सुमधुर स्वर लहरियों के साथ राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गीतों की संगीतमयी प्रस्तुतियाँ दी। समारोह में गरिमा विद्यालय, अहिल्या आश्रम उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय-एक, उत्कृष्ठ विद्यालय बाल विनय मंदिर तथा स्टूडेंट पुलिस के केडेट के बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले स्कूलों को पुरस्कृत भी किया गया। परेड में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दलों को भी पुरस्कृत किया गया। परेड के अ वर्ग में प्रथम स्थान आरएपीटीसी और द्वितीय स्थान प्रथम वाहिनी को दिया गया। ब वर्ग में प्रथम स्थान बीएसएफ के बैंड और द्वितीय स्थान प्रथम वाहिनी के बैंड को प्राप्त हुआ। वर्षभर में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों सहित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों को डॉ. मिश्रा ने पुरस्कृत किया।

स्कूली बच्चों के साथ मंत्री-अफसरों ने किया भोजन
मुख्य समारोह के बाद प्रभारी और गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने महाराणा प्रताप स्थित अहिल्या आश्रम शासकीय विद्यालय क्रमांक 2 में पहुंचकर बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन किया। कलेक्टर मनीष सिंह, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती वंदना शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बच्चों को विशेष रीप से खीर, पूड़ी, लड्डू, छोले की सब्जी परोसी गई। मंत्री डॉ. मिश्रा ने सभी बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ भी दी। वहीं एआईसीटीएसएल कार्यालय में भी महापौर ने झंडावंदन किया और पिंक आई बस में इंदिरा प्रतिमा स्टाफ तक सफर किया। निगमायुक्त और प्रबंध निदेशक एआईसीटीएसएल श्रीमती प्रतिभा पाल, अपर आयुक्त और सीईओ संदीप सोनी सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Share:

Next Post

पिछले 24 घंटे में Covid-19 के 8,813 नए मामले, एक्टिव केस में 6,256 अंकों की कमी

Tue Aug 16 , 2022
नई दिल्लीः भारत में एक दिन में कोविड-19 के 8,813 मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,42,77,194 पर पहुंच गयी है. जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,11,252 हो गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को सुबह 8 बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 29 और मरीजों […]