विदेश

आर्मीनिया-अजरबैजान के बीच खूनी संघर्ष जारी, रूसी हेलीकॉप्टर मार गिराया, दो सैनिकों की मौत हुई


येरेवान । अजरबैजान और आर्मीनिया के खिलाफ खूनी जंग चल रही है। रूस ने कहा कि उसके एक सैन्य हेलीकॉप्टर को अजरबैजान के साथ सीमा के पास आर्मीनिया में मार गिराया गया, जिसमें दो सैनिकों की मौत हो गई। यह घटना नखचिवान के अजरबैजान के साथ सीमा के पास घटी है।

आर्मीनिया और अजरबैजान के सैनिक नागोर्नो-कारबाख के क्षेत्र पर पिछले डेढ़ महीनों से लड़ रहे हैं, जो अजरबैजान के भीतर है, लेकिन 1994 से जातीय आर्मीनियाई लोगों के नियंत्रण में है। नागोर्नो-कारबाख से नखचिवन लगभग 70 किलोमीटर (40 मील) दूर है और अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हेलीकॉप्टर किसी गोलीबारी संघर्ष से जुड़ा था या नहीं।

यहां के हालातों को लेकर लगातार सामने आ रहा है कि नागोर्नो- कारबाख शहरों पर चल रही खूनी जंग में में गोलीबारी से अब तक कई आम नागरिकों की मौत हो गई है। क्षेत्र पर नियंत्रण पाने के लिए अजरबैजान ने अपने हमले तेज कर दिए हैं। नागोर्नो- कारबाख शहरों पर चल रही खूनी जंग में में गोलीबारी से अब तक कई आम नागरिकों की मौत हो गई है। क्षेत्र पर नियंत्रण पाने के लिए अजरबैजान ने अपने हमले तेज कर दिए हैं।

वहीं, पिछले दिनों अजरबैजान के रक्षा मंत्रालय ने आम नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाए जाने से साफ इन्कार किया था। अजरबैजान ने आर्मीनिया पर अजरबैजान में टेर्टेर शहर और समीप के गांवों को निशाना बनाने का आरो लगाया था।

Share:

Next Post

डोनाल्ड ट्रंप ने मार्क एस्पर को डिफेंस सेक्रेटरी पद से हटाया, क्रिस्टोफर मिलर को सौंपी कमान

Tue Nov 10 , 2020
वाशिंगटन। कई दिनों से चले आ रहे मतभेद के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश के डिफेंस सेक्रेटरी मार्क एस्पर को बर्खास्त कर दिया है। उन्होंने उनकी जगह क्रिस्टोफर मिलर को इस पद की जिम्मेदारी दी है। ट्रंप ने एक ट्वीट के जरिए इस बात का आधिकारिक एलान किया। ट्रंप ने ट्वीट में लिखा […]