इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

दुर्लभ कश्यप गैंग की आईडी पर हथियारों की तस्करी

इंदौर। कुख्यात गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप की तो मौत (Death) हो चुकी है, पर उसके नाम पर फेसबुक (Facebook) पर दस से अधिक आईडी (ID) बनी हुई हैं। एक आईडी पर तो हथियारों (Arms) की खरीद-फरोख्त भी हो रही है। बताते हैं कि उसके लाखों में फॉलोअर भी हैं।


उज्जैन का कुख्यात गैंगस्टर रहा दुर्लभ कश्यप कई बदमाशों के लिए आदर्श बना हुआ है। कुछ दिन पहले क्राइम ब्रांच ने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ रील बनाकर डालने वाले उसके तीन फॉलोअर को पकड़ा था। एक ने तो अपने सीने पर उसका टैटू बनवा रखा था। बताते हैं कि उसके नाम से फेसबुक और अन्य प्लेटफार्म पर दस से अधिक आईडी बनी हुई हैं। इन पर बदमाश कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं। कुछ दिन पहले एक आईडी ऐसी सामने आई है, जिस पर हथियारों की खरीद-फरोख्त की जा रही है। बाकायदा हथियारों की नुमाइश रील के माध्यम से की गई है। इसके बाद अब पुलिस की नजर एक बार फिर उसके गुर्गे पर है। एडीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि दुर्लभ से जुड़े लोगों पर क्राइम ब्रांच की नजर है। हथियारों के मामले में पोस्ट की भी जांच करवाई जा रही है। बताते हैं कि इसके पहले भी उज्जैन पुलिस के पास इस तरह के मामले पहुंचे थे, जिसके बाद उज्जैन पुलिस ने उसकी कुछ आईडी ब्लॉक करवाई थीं, लेकिन फिर सोशल मीडिया पर नई आईडी से पोस्ट किए जा रहे हैं, जिन पर पुलिस की नजर है।

Share:

Next Post

Bihar: नंद किशोर यादव निर्विरोध स्पीकर चुने गए, तेजस्वी नेता प्रतिपक्ष बने; पैर छूकर लिया आशीर्वाद

Thu Feb 15 , 2024
पटना: भाजपा (BJP) के वरीय नेता और सात बार से विधायक रहे नंदकिशोर यादव (Nand Kishore Yadav) बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के नए अध्यक्ष बन गए हैं. गुरुवार को बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही अध्यक्ष के तौर पर नंदकिशोर यादव की ताजपोशी सर्वसम्मति से की गई. नंदकिशोर यादव की ताजपोशी के […]