बड़ी खबर

यूनिवर्सिटी MMS कांड में सेना का जवान अरुणाचल प्रदेश से गिरफ्तार, जानिए क्या है आरोप

चंडीगढ़: पंजाब के निजी यूनिवर्सिटी MMS कांड (university mms scandal) मामले में पंजाब पुलिस ने एक और आरोपी की गिरफ्तारी की है. पुलिस ने मामले में चौथे आरोपी को अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) एक सेना का जवान है. पंजाब पुलिस ने आरोपी को अरुणांचल प्रदेश के सेलापास से गिरफ्तार किया है. इसके बाद पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर आरोपी को मोहाली लेकर आई है, जहां उससे पूछताछ की जाएगी. पुलिस ने अबतक चार लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें एक वो लड़की जिसने एमएमएस बनाकर उसे लीक किया, कथित रूप से उसका बॉयफ्रेंड सनी मेहता और उसका एक दोस्त शामिल है.

जानकारी के मुताबिक जिस लड़की ने छात्राओं के बाथरूम के वीडियो बनाए थे, उसे लगातार धमकी मिल रही थी. बताया जा रहा था कि लड़की को एक शख्स अपने फोन से चैट और कॉल डिटेल्स डिलीट करने के लिए दबाव बना रहा था. दरअसल, अब पुलिस ने उसी को गिरफ्तार किया है, जो सेना का जवान बताया जा रहा है. दावे यह भी किए जा रहे हैं कि लड़की ने वीडियोज पहले अपने बॉयफ्रेंड के साथ साझा की थी, जिसने सेना के जवान तक वीडियो पहुंचाया. बाद में आरोपी संजीव ने वीडियोज लीक करने की धमकी दी और अन्य लड़कियों के वीडियो बनाने के लिए दबाव डाला.


इससे पहले शुक्रवार को मामले में आरोपी सनी मेहता की बहन ने आरोप लगाया था कि उसके भाई को गलत तरीके से फंसाया जा रहा है. सनी की बहने का दावा है कि उसके भाई ने 9वीं के बाद ही पढ़ाई छोड़ दी थी. हालांकि पहले खबर आई थी कि सनी, चंडीगढ़ के जिस निजी यूनर्सिटी से एमएमएस लीक हुआ है, वहीं बीए की पढ़ाई कर रहा है. हालांकि सनी मेहता की बहन ने उन दावों को खारिज किया और दावा किया कि उसपर झूठे इल्जाम लगाए जा रहे हैं और उसे जानबूझकर फंसाया जा रहा है. वहीं सनी मेहता के वकील का भी दावा है कि मामले में आरोपी लड़की और सनी मेहता के बीच पिछले तीन साल से कोई कॉन्टेक्ट नहीं था.

Share:

Next Post

पार्षद का चुनाव लड़ रहे बाली सहित तीन पर मामला दर्ज

Sat Sep 24 , 2022
बैतूल। जिले की नगर परिषद चिचोली (Parishad Chicholi) में चुनाव को लेकर गहमागहमी और अधिक तेज हो गई है। दोनों ही पार्टियों के पदाधिकारी-कार्यकर्ता धुआंधार प्रचार में जुट गए हैं। प्रचार के दौरान ही वार्ड क्रं. 8 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी बाली मालवीय (Malviya) पर कांग्रेस के प्रत्याशी के वार्ड प्रभारी डॉ. प्रशांत शुक्ला पर […]