क्राइम मध्‍यप्रदेश

पार्षद का चुनाव लड़ रहे बाली सहित तीन पर मामला दर्ज

बैतूल। जिले की नगर परिषद चिचोली (Parishad Chicholi) में चुनाव को लेकर गहमागहमी और अधिक तेज हो गई है। दोनों ही पार्टियों के पदाधिकारी-कार्यकर्ता धुआंधार प्रचार में जुट गए हैं। प्रचार के दौरान ही वार्ड क्रं. 8 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी बाली मालवीय (Malviya) पर कांग्रेस के प्रत्याशी के वार्ड प्रभारी डॉ. प्रशांत शुक्ला पर जान से मारने का प्रयास करते हुए गाली गलौच करने और मारपीट करने की चिचोली थाने (Chicholi Police Station) में शिकायत दर्ज हुई। श्री शुक्ला की रिपोर्ट पर पुलिस ने भाजपा नेता बाली मालवीय, पिंटी मालवीय एवं दीपक आर्य के खिलाफ धारा 294, 232, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।



वाहन से कुचलने का किया प्रयास
डीएसपी पल्लवी गौर ने बताया कि नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 12 से चुनाव लड़ रही आयुषी विशाल आर्य के चुनाव प्रभारी डा प्रशांत शुक्ला के द्वारा थाने के सामने शुक्रवार रात करीब 10 बजे फ्लेक्स लगाने के लिए लोगों का इंतजार किया जा रहा था। इसी दौरान बाली मालवीय अपनी सफेद रंग की कार से आया और उस पर वाहन चढ़ाकर कुचलने का प्रयास किया। प्रशांत ने भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद वे गाली देते हुए थाने के भीतर चले गए।

मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी
थाने से वापस लौटकर आने के बाद उनके द्वारा प्रशांत को पकड़कर उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। प्रशांत ने पुलिस को दिए आवेदन में उल्लेख किया है कि इस घटना से पूरा परिवार बेहद दहशत मे है। बाली मालवीय के साथ अन्य लोग भी मौजूद थे जिससे यह डर है कि वे कहीं जान से ही खत्म न कर दें। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

विधायक ब्रम्हा भलावी पहुंचे थाने
घोड़ाडोंगरी विधायक ब्रम्हा भलावी के साथ कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने शनिवार को चिचोली थाना पहुंचकर डीएसपी पल्लवी गौर से मामले में ठोस कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। विधायक ने डीएसपी से कहा कि चुनाव के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग किया जा रहा है। कांग्रेस के प्रत्याशियों को डराया, धमकाया भी जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी कई वार्ड प्रत्याशियों के द्वारा शिकायत की गई लेकिन थाना पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई ही नहीं की गई है।
डीएसपी, बैतूल पल्लवी गौर, ने बताया कि कांग्रेस के चुनाव प्रभारी पर आशुतोष उर्फ बाली मालवीय के द्वारा गाड़ी चढ़ाने और जान से मारने का प्रयास किया गया। इस संबंध में आवेदन के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। विवेचना की जा रही है।

Share:

Next Post

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता से क्यों दूर है भारत?

Sun Sep 25 , 2022
– डॉ. मयंक चतुर्वेदी राज्य का शासक जब कोई गलत निर्णय लेता है और समय रहते यदि उसे सुधारने का प्रयास नहीं करता तो दशकों तक उसके एक अनुचित निर्णय का बुरा परिणाम राज्य (देश) को भुगतना पड़ता है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के संदर्भ में भारत की स्थायी सदस्यता को लेकर पिछले 72 […]