बड़ी खबर

24 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

1. विदेशी मुद्रा भंडार में 7वें हफ्ते गिरावट, 5.22 अरब डॉलर घटकर 545.652 अरब डॉलर बचा

अर्थव्यवस्था के र्मोचे (economy front) पर सरकार को झटका लगने वाली खबर है। देश के विदेशी मुद्रा भंडार (country’s foreign exchange reserves) में लगातार 7वें हफ्ते गिरावट आई है। विदेशी मुद्रा भंडार 16 सितंबर को समाप्त हफ्ते में 5.22 अरब डॉलर (down $5.22 billion) घटकर 545.652 अरब डॉलर ($545.652 billion ) रह गया है, जबकि इसके पिछले हफ्ते यह 2.234 अरब डॉलर कम होकर 550.871 अरब डॉलर रहा था। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों यह जानकारी दी। आरबीआई के आंकड़ों के मुातबिक विदेशी मु्द्रा भंडार में आई गिरावट की बड़ी वजह विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति (एफसीए), विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर), स्वर्ण और अंतरराष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के आरक्षित निधि में कमी आना है। रिजर्व बैंक के मुताबिक विदेशी मु्द्रा भंडार 16 सितंबर को समाप्त हफ्ते में 5.22 अरब डॉलर घटकर 545.652 अरब डॉलर रह गया है। विेदेशी मु्द्रा भंडार का ये 2 अक्टूबर, 2020 के बाद से सबसे निचला स्तर है।

 

2. 19 राज्यों के 56 ठिकानों पर CBI का छापा, बच्चों के साथ यौन शोषण से जुड़े मामले में कार्रवाई

सीबीआई (CBI) ने देश भर में 56 स्थानों पर एक साथ छापा मारा है। यह छापेमारी बच्चों का यौन शोषण करने वाली सामग्री प्रसारित करने से संबंधित दो मामलो में की गई है। जानकारी के मुताबिक, सीबीआई की टीम 19 राज्यों व एक केंद्र शासित प्रदेश में छापेमारी कर रही है।

 

3. Amazon ने 50 शहरों में ‘सेम-डे डिलीवरी’ सर्विस की घोषणा की, चार घंटे में मिलेगी डिलीवरी

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर एनुअल Great Indian Festival Sale शुरू हो चुकी है. सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्टवॉच, टीवी और अन्य इलेक्ट्रोनिक प्रोडक्ट्स पर शानदार ऑफर्स मिल रहे हैं. इस बीच कंपनी ने भारत के 50 शहरों में अपनी ‘सेम-डे डिलीवरी’ सर्विस शुरू करने का ऐलान कर दिया है. इस सर्विस के अंतर्गत आने वाले शहरों के प्राइम मेंबर्स को केवल चार घंटे के अंदर प्रोडक्ट डिलीवर किए जाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेजन चार घंटों में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, किताबें, खिलौने, लग्जरी, स्पोर्ट्स, वीडियो गेम्स और पर्सनल केयर जैसै प्रोडक्ट्स ग्राहकों तक पहुंचाएगी. गौरतलब है कि कंपनी ने इस सेवा को पिछले साल शुरू किया था. उस समय कंपनी 14 शहरों में यह सुविधा दे रही थी. हालांकि, अब यह सर्विस देशभर के 50 शहरों में उपलब्ध होगी.

 


 

4. भोपाल में भी MMS कांड, वॉशरूम में कपड़े बदल रही छात्रा का बनाया वीडियो, दो आरोपी गिरफ्तार

हाल ही में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) में MMS कांड अभी शांत नहीं हुआ कि मध्‍यप्रदेश (MP) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में भी इस तरह का मामला सामने आया है। बताया जार रहा है कि भोपाल के गोविंदपुरा स्थित आईटीआई (ITI at Govindpura) की एक छात्रा का 3 एक्स स्टूडेंट्स ने अश्लील वीडियो बना लिया। छात्रा एक कॉलेज में आईटीआई की पढ़ाई कर रही है। छात्रा काआरोप है कि तीन लोगों ने उसका कपड़े बदलते हुए वीडियो बना लिया फिर ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी, हालांकि ये तीनों पूर्व छात्र हैं। यह मामला पुलिस के पास पहुंच गया है। अशोका गार्डन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

 

5. अमित शाह ने साफ किया भाजपा का रुख- नीतीश के लिए रास्ते बंद, 2025 में होगा BJP का सीएम

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के दो दिनों के बिहार दौरे से प्रदेश की राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है. शुक्रवार को पूर्णिया में एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने जहां भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को लोकसभा और विधान सभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर कमर कसने का आह्वान किया, वहीं किशनगंज में आम नेताओं व कार्यकर्ताओं से मिलकर बातचीत की और बिहार के सियासी धरातल की सच्चाई जानी. यहां उन्होंने भाजपा के नेताओं को चुनाव जीतने का मंत्र भी बताया. भाजपा विधायकों-सांसदों के साथ बैठक के बाद अमित शाह ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत की. इस दौरान पत्रकारों ने उनसे ये जानना चाहा कि बिहार में भाजपा का मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा? इस पर अमित शाह ने कहा कि फिलहाल BJP की नजर 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर है. बिहार में भाजपा को कम से कम 32 सीटें जीतने की उम्मीद है और उस मिशन को पूरा करने के लिए भाजपा लग गई है.

 

6. सचिन पायलट के आवास पर हलचल तेज, मिलने पहुंच रहे विधायक; अब तक 50 ने की मुलाकात

एक तरह देश के कई राज्यों में भारी बारिश के चलते मौसम सुहाना और ठंडा (nice and cool weather) हो गया है तो वहीं राजस्थान में सियासी पारे ने तापमान को बढ़ा दिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की खबर से गदगद सचिन पायलट खेमा इस समय एक्टिव हो गया है. आज राजधानी जयपुर में सचिन पायलट के आवास पर हलचल बढ़ी हुई है. पायलट से विधायकों का मिलने का सिलसिला जारी है. आज करीब 12 विधायक पायलट से मुलाकात कर चुके हैं. कल से अब तक करीब 50 विधायकों ने सचिन पायलट से मुलाकात की है. शनिवार को विधायक सुखवीर जोजावर, इंद्राज गुर्जर और अमीन खान भी सचिन पायलट के सिविल लाइंस स्थित आवास पहुंचे. विप्र कल्याण बोर्ड अध्यक्ष महेश शर्मा ने भी सचिन पायलट से मुलाकात की. पायलट से मिलने के बाद महेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में सचिन पायलट के सिवा कोई दूसरा विकल्प नहीं है. राजस्थान में सरकार रिपीट करने के लिए सचिन पायलट को जिम्मेदारी देना जरूरी है. महेश शर्मा ने कहा कि सचिन पायलट ही ऐसे राजनेता हैं, जो राजस्थान में ‘एक बार भाजपा, एक बार कांग्रेस’ का ट्रेंड तोड़ सकती है. हालांकि इस पर अंतिम फैसला आलाकमान करेगा.

 


 

7. देश में 1 अक्टूबर से शुरू होगी 5G सर्विस, PM मोदी करेंगे शुभारंभ

भारत में एक अक्टूबर से 5G सर्विस शुरू हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इसका शुभारंभ करेंगे। केंद्र सरकार के राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन ने शनिवार को ट्वीट कर जानकारी दी। कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अक्टूबर को भारत में 5G सेवाओं का शुभारंभ करेंगे। जानकारी दी गई है कि भारत के डिजिटल परिवर्तन और कनेक्टिविटी को नई ऊंचाइयों पर ले जाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में 5G सेवाओं को शुरू करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी ने कहा था कि जल्द से जल्द 5जी सर्विस को पेश किया जाएगा। साथ में ये भी जानकारी दी थी कि 4G स्पीड की तुलना में 5जी (5G Speed) 10 गुना तेज होगा।

 

8. रोहित शर्मा बने टी20 में सबसे ज्यादा 6 लगाने वाले बल्लेबाज, इन दो खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया ने शुक्रवार को नागपुर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी, बल्कि भारतीय कप्तान ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे अधिक छक्के मारने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया. आठ ओवर में 91 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार छक्के लगाने वाले भारतीय कप्तान के नाम अब टी20 क्रिकेट में 176 छक्के दर्ज हैं. रोहित ने पहले स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल को अब दूसरे स्थान पर धकेल दिया है. टी20 में सर्वाधिक छक्के मारने की लिस्ट में गप्टिल (172 छक्का) दूसरे और 124 छक्कों के साथ क्रिस गेल तीसरे स्थान पर हैं. रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली इकलौते ऐसे भारतीय बल्लेबाज है, जिन्होंने टी20 मुकाबलों में 100 से अधिक छक्के लगााए हैं. कोहली के नाम वर्तमान में इस फॉर्मेट में 104 छक्के हैं.

 


 

9. एलिजाबेथ की अंतिम यात्रा से ज्यादा खर्चीला हुआ इस राजनेता का अंतिम संस्कार

जापान की राजधानी टोक्यो (Japan’s capital Tokyo) में अगले हफ्ते होने वाली पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Former Prime Minister Shinzo Abe) के राजकीय अंतिम संस्कार को लेकर विरोध तेज़ होता दिख रहा है. शिंजो आबे की इस साल जुलाई में हत्या कर दी गई थी और अब खबर है कि जापानी सरकार उनके अंत्येष्टि कार्यक्रम पर लगभग 1.66 अरब येन खर्च करने वाली है, जो कथित रूप से महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार पर हुए खर्च अधिक है. मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि आबे के अंतिम संस्कार में 1.66 अरब येन (करीब 94 करोड़ रुपये) खर्च होने का अनुमान है, वहीं महारानी एलिजाबेथ के अंतिम संस्कार की अनुमानित लागत लगभग 1.3 अरब येन (करीब 73.7 करोड़ रुपये) थी. जापानी सरकार ने आबे के राजकीय अंतिम संस्कार की अनुमानित लागत 25 करोड़ येन रखी थी. वहीं मुख्य कैबिनेट सचिव हिरोकाज़ु मात्सुनो के अनुसार, इस आयोजन के दौरान पुलिसिंग पर लगभग 80 करोड़ येन खर्च होने का अनुमान है, जबकि गणमान्य व्यक्तियों की मेजबानी पर 60 करोड़ येन खर्च होने की उम्मीद है. रिपोर्ट के मुताबिक, मात्सुनो ने आगे कहा कि इस अंतिम संस्कार का बिल 1.7 अरब येन तक पहुंच सकता है.

 

10. CBI ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे को किया गिरफ्तार

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) फोन टैपिंग मामले में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे (Former Mumbai Police Commissioner Sanjay Pandey) को गिरफ्तार किया है। उन्हें पहले ईडी ने गिरफ्तार किया था और वर्तमान में न्यायिक हिरासत (judicial custody) में थे। दिल्ली की एक अदालत ने संजय पांडे को चार दिन की सीबीआई रिमांड भेज दिया। कोर्ट ने कहा कि सीबीआई के पास जांच आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त आधार हैं। वहीं, एनएसई के पूर्व सीईओ रवि नारायण भी ईडी की हिरासत में हैं। उन्हें एनएसई घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस व एक्सचेंज के कर्मचारियों के अवैध ढंग से फोन टैप कराने के मामले में उन्हें हिरासत में लिया गया था। ईडी ने नारायण, एनएसई की पूर्व प्रमुख चित्रा रामकृष्ण और मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे के खिलाफ 14 जुलाई को पीएमएल के तहत मामला दर्ज किया था। इन तीनों के खिलाफ पहले सीबीआई ने मामला दर्ज किया था।

Share:

Next Post

यूनिवर्सिटी MMS कांड में सेना का जवान अरुणाचल प्रदेश से गिरफ्तार, जानिए क्या है आरोप

Sat Sep 24 , 2022
चंडीगढ़: पंजाब के निजी यूनिवर्सिटी MMS कांड (university mms scandal) मामले में पंजाब पुलिस ने एक और आरोपी की गिरफ्तारी की है. पुलिस ने मामले में चौथे आरोपी को अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) एक सेना का जवान है. पंजाब पुलिस ने […]