उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

आवक घटी… तीन दिन में मंडी में 42 हजार बोरी गेहूँ आया

  • कम आवक के कारण थोक में महँगा बिक रहा गेहूँ-मंडी के अनेक शेड पर अभी भी व्यापारियों का कब्जा

उज्जैन। कृषि उपज मंडी में आज सहित तीन दिनों में लगभग 42 हजार बोरी गेहूं की आवक हुई है। आवक घटने से अनाज मंडी में थोक में गेहूं महंगा बिक रहा है। सोयाबीन के भाव भी 5 हजार रूपये प्रति क्विंटल के करीब चल रहे हैं। इधर मंडी में बने हाइराईज नीलामी शेड पर अभी भी व्यापारियों का खरीदा हुआ माल रखा है।



उल्लेखनीय है कि पिछले दो सप्ताह से त्यौहार तथा अवकाश के कारण मंडी में कारोबार कम हुआ। पिछले सप्ताह मंडी में दो दिन ही नीलामी हुई थी और इस सप्ताह भी अवकाश के कारण गुरुवार से कारोबार शुरु हुआ था। मंडी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मंडी में 16 हजार 639 बोरी लोकवान गेहूं आया था, जो अधिकतम 3255 रूपये के भाव से बिक गया था। इसके एक दिन पहले गुरुवार को भी मंडी में सिर्फ 14 हजार 731 बोरी गेहूं की आवक हुई थी और भाव 3160 रूपये रहे थे। आज भी मंडी में लगभग 13 हजार बोरी गेहूं की आवक हुई और भाव 3250 रूपये प्रति क्विंटल तक रहे। इन तीन दिनों में मंडी में करीब 42 हजार बोरी गेहूं आया है और आवक घटने से भाव ऊंचे रहे हैं। सोयाबीन भी अभी 4 से 5 हजार बोरी आया, जिसके भाव क्वालिटी के अनुसार 2500 रूपये से लेकर 4950 रूपये प्रति क्विंटल तक रहे।

Share:

Next Post

लायन आफ द रीजन अवार्ड से सम्मानित हुए सक्सेना

Sat Apr 20 , 2024
रीजन कान्फ्रेंस में लायंस क्लब गोल्ड को मिले 14 अवार्ड उज्जैन। लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 जी-2 की कान्फ्रेंस नागदा में आयोजित हुई जिसमें लायंस क्लब गोल्ड को विभिन्न गतिविधियों के लिए 14 अवार्ड प्राप्त हुए, वहीं क्लब के चार्टर अध्यक्ष संजय सक्सेना को लायन ऑफ द रीजन अवार्ड से सम्मानित किया गया। लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक […]