उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

MP: 1500 से ज्यादा शिवलिंगों को मिलाकर बनाया जा रहा है 21 फीट ऊंचा विशाल शिवलिंग

उज्जैन। महाकाल लोक (Mahakaal Lok) के समीप बने त्रिवेणी संग्रहालय में जल्द ही देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को एक विशाल शिवलिंग (huge shivlinga) के दर्शन होंगे। लगभग 1500 से ज्यादा छोटे-छोटे शिवलिंगों को मिलाकर 21 फीट ऊंचा यह विशाल शिवलिंग (21 feet high Shivalinga) तैयार किया जा रहा है। मप्र के संस्कृति विभाग (Culture Department of Madhya Pradesh) द्वारा बनवाए जा रहे इस शिवलिंग को भोपाल के कलाकारों द्वारा पूर्ण रूप दिया जा रहा है। त्रिवेणी संग्रहालय के आदित्य चौरसिया ने बताया कि लौह शिल्प के माध्यम से इस विशाल शिवलिंग को तैयार किया जा रहा है।


इसमें 1500 से ज्यादा शिवलिंगों को मिलाकर 21 फीट ऊंचा, 18 फीट चौड़ा और करीब 15 फीट लंबा यह विशाल शिवलिंग बनकर तैयार हो रहा है। इस विशाल शिवलिंग में लगाए गए प्रत्येक शिवलिंग पर नाग देवता भी बनाए गए हैं। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक श्रीमहाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की तरह ही इसे भी दक्षिण मुखी के रूप में स्थापित किया गया है। पूरी तरह तैयार होने के बाद यह हरिफाटक ब्रिज से भी विहंगम स्वरूप में नजर आएगा। इसे बनाने का कार्य अंतिम चरण में है। इसे पूरा तैयार होने के बाद आसपास आकर्षक विद्युत सज्जा भी की जाएगी। इसी माह इसका कार्य पूरा होने की संभावना है। जिसके बाद नए वर्ष से यह आम लोगों को पूर्ण स्वरूप में देखने को मिल सकेगा।

Share:

Next Post

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के बाद संभावित चेहरों को लेकर कयासबाजी तेज

Fri Dec 8 , 2023
भोपाल /रायपुर । मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में (In Madhya Pradesh and Chhattisgadh) पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के बाद (After the Appointment of Observers) संभावित चेहरों को लेकर (About Possible Faces) कयासबाजी तेज हो गई है (Speculation Intensifies) । विधायक दल की बैठक एक या दो दिन बाद हो सकती है, मगर सियासी गलियारे चर्चाओं से […]