इंदौर न्यूज़ (Indore News)

एकात्मता की प्रतिमा अनावरण में देशभर से आए कलाकार… शैव परंपरा पर आधारित नृत्य नजर आए

इंदौर। खंडवा क्षेत्र के ओंकारेश्वर स्थित ओंकार पर्वत पर आध्यात्मिक लोक एकात्म धाम के विस्तार के पहले चरण में निर्मित आदि शंकराचार्य जी की 108 फीट ऊंची ‘एकात्मता की प्रतिमा के अनावरण के साथ ही यहां अद्वैत लोक का भूमि एवं शिला पूजन किया गया इसके लिए देशभर से कलाकारों को बुलाया गया है। करीब 13 राज्यों के कलाकार शैव परंपरा पर आधारित प्रस्तुतियां दी। इन्हीं के साथ भारतीय शास्त्रीय संगीत भी होना है, जिसके लिए कलाकार भी आ चुके है।


‘एकात्मता की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के मौके पर कर्नाटक का यक्षगान व ढोलूकुनीता, झारखंड का खरसवा छाऊ, हरियाणा का डेरुजंगम, तेलंगाना का पेरिनी शिवतांडवम्, ओडिसा का घण्टा व मृदंगम्, तेलंगाना का ओग्गूडोलू, आंध्रप्रदेश का गुरू वायाय्यलू, उत्तरप्रदेश का शिवबारात-श्मसान होली-अघोरी-डमरू, पश्चिम बंगाल का पुरलिया छाऊ, हिमाचल का छम नृत्य, केरल का कथकली-तैयम, उत्तराखंड का हिलजाला, अरूणाचल का मोनपा नृत्य और सिक्कीम का सिघी छम हुआ।

प्रत्येक कलाकार के दल में कम से कम 5 और अधिक से अधिक 50 कलाकार है। इसी के साथ यहां शंख वादन असम, ओडिसा और मणिपुर के कलाकार करेंगे। 250 बटुक भी वेदपाठ के लिए आए हैं। सिद्धवरकुट पर भरतनाट्यम, कथक, ओडिसी के साथ ही मोहिनीअट्टम भी होगा। हिंदुस्तानी और कर्नाटक शास्त्रीय संगीत गायन भी यहीं होगा।

Share:

Next Post

दस हजार रुद्राक्ष की 120 फीट माला प्रतिमा को अर्पित

Thu Sep 21 , 2023
इंदौर। वैदिक मंत्रोत्चार के साथ हुए एकात्मता की प्रतिमा के अनावरण के बाद आदि शंकराचार्य गुरू की प्रतिमा के लिए 10 हजार रूद्राक्ष की 120 फीट की माला श्रींगीजी की शारदा पीठ से लाकर समर्पित की गई। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इस पर कहा कि ये माला पंचमुखी रूद्राक्ष की है और सभी चरण पूरे […]