मनोरंजन

ड्रग मामले में Aryan Khan का Rhea Chakraborty से है ये खास कनेक्शन

नई दिल्ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार को एक हाई प्रोफाइल रेव पार्टी (Rave Party) पर रेड की थी, जिसके बाद 8 लोगों के हिरासत में लिया गया था. रविवार शाम तक इन सभी से पूछताछ की गई जिसके बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसमें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का बेटा आर्यन (Aryan Khan) भी शामिल है. आज फिर इस मामले में सुनवाई हुई है. इस मामले से जुड़ी बड़ी जानकारी हम आपके लिए लेकर आए हैं.

रिया के वकील लड़ रहे आर्यन का केस
दरअसलस, आर्यन खान ड्रग केस का रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) केस से भी खास कनेक्शन है. आर्यन खान को बेल दिलाने की जिम्मेदारी जाने माने वकील सतीश मानशिंदे (Satish Maneshinde) को मिली है. ये वही वकील हैं जिन्होंने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती का केस लड़ा था. सतीश ने रिया को जेल से बाहर निकाला था. अब आर्यन खान और उनके परिवार की पूरी उम्मीदें सतीश मानेशिंदे से हैं.

सलमान-संजय का लड़ा केस
सतीश मानशिंदे (Satish Maneshinde) ने साल 1993 बम धमाके केस में संजय दत्त को बेल दिलाने का काम किया था. साल 2002 में सलमान खान के हिट एंड रन केस में भी सतीश मानेशिंदे ने ही उनका बचाव किया था. ऐसे ही सतीश मानशिंदे ने कई हाई प्रोफाइल केस लड़े हैं.


एनसीबी ने हिरासत में लिया
बता दें, एनसीबी के टॉप सूत्रों से पता चला है कि मुंबई में होने वाली रेव पार्टी पर खबर विभाग को पहले ही लग गई थी. पिछले 15 दिनों से एनसीबी की टीम इस ऑपरेशन की तैयारी कर रही थी. शनिवार सुबह 20 से 22 अधिकारियों की टीम सर्च वारंट लेकर एनसीबी ऑफिस से निकली.

सभी अधिकारी सादे कपड़ों में थे, इसलिए बिना किसी परेशानी और शक के वो पार्टी में शामिल हो गए. लेकिन पार्टी शुरू होने से ठीक पहले एनसीबी ने जांच शुरू कर दी. अधिकारी सभी को कमरे में ले गए और वहां उनकी अच्छे से तलाशी ली गई. इस दौरान 8 लोगों के पास से नशीले पदार्थ बरामद हुए, जिसके बाद सभी को हिरासत में ले लिया गया.

बाद में एनसीबी ने की गिरफ्तारी
इन 8 लोगों में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान का नाम भी शामिल है. एनसीबी ने पहले इन सभी से पूछताछ की और फिर रविवार दोपहर, आर्यन समेत 3 आरोपियों को प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन, बिक्री और खरीद में शामिल होने के आरोपों के तहत गिरफ्तार कर लिया.

एनसीबी के अनुसार, आरोपियों के पास से 13 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम एमडी, 21 ग्राम चरस और एमडीएमए की 22 गोलियां के अलावा 1.33 लाख रुपये नकद मिले थे, जिन्हें जब्त कर लिया गया. शाम 6:30 बजे तीनों आरोपियों को मुंबई की किला कोर्ट में पेश किया गया, जहां से NCB को 1 दिन की कस्टडमी मिल गई. इसके बाद अन्य 5 आरोपियों को भी NCB ने गिरफ्तार कर लिया था.

Share:

Next Post

प्रियंका गांधी ने हिरासत कक्ष में लगाई झाड़ू, वीडियो वायरल

Mon Oct 4 , 2021
लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वाड्रा का कमरे में झाड़ू लगाते हुए (Sweeps the detention room) एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया (Video goes viral) है। सूत्रों के मुताबिक, वीडियो उस कमरे का है जहां प्रियंका को सोमवार सुबह से सीतापुर पीएसी मुख्यालय में रखा गया है। कमरा गंदा था और […]