खेल

एशेज चौथा टेस्ट: बारिश के कारण पहले दिन 46.5 ओवर का हुआ खेल, ऑस्ट्रेलिया की सधी शुरूआत

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने यहां खेले जा रहे चौथे एशेज टेस्ट (4th Ashes Test) मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने पर 3 विकेट पर 126 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ 6 और उस्मान ख्वाजा 4 रन बनाकर नाबाद लौटे।


वर्षा से बाधित इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। डेविड वॉर्नर और मार्कस हैरिस ने ऑस्ट्रेलिया को सधी शुरूआत दिलाई। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े। 51 के कुल स्कोर पर वॉर्नर (30) को स्टुअर्ट ब्रॉड ने पवेलियन भेज ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। इसके बाद 111 रनों के कुल स्कोर पर जेम्स एंडरसन ने हैरिस (38) को पवेलियन भेज ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया। मार्नस लाबुशेन कुछ खास नहीं कर सके और 28 रन बनाकर 117 के कुल स्कोर पर मार्क वुड का शिकार बने। इसके बाद स्मिथ और ख्वाजा ने कोई नुकसान नहीं होने दिया। बारिश के कारण पहले दिन केवल 46.5 ओवर का ही खेल हो सका। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और मार्क वुड ने 1-1 विकेट लिया।

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही शुरूआती तीन मैच जीतकर पांच मैंचों की एशेज श्रृंखला अपने नाम कर चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

श्री गुरु गोबिंद सिंहः त्याग और बहादुरी की मिसाल

Thu Jan 6 , 2022
– कुसुम चोपड़ा “चिड़ियों से मैं बाज लड़ाऊं, सवा लाख से एक लड़ाऊं, तबे गोबिंद सिंह नाम कहाऊँ” मुगलों के साथ लोहा लेने वाले सिखों के दसवें गुरु और खालसा पंथ के संस्थापक श्री गुरु गोविन्द सिंह जी अपनी वीरता और बहादुरी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने धर्म की राह पर खुद के साथ-साथ […]