खेल

क्रिकेट के मैदान में गिरने लगी राख, भारतीय खिलाड़ियों को मैच छोड़कर जाना पड़ा बाहर

डेस्क: क्रिकेट के मुकाबलो को अकसर आपने बारिश की वजह से रुकते देखा होगा लेकिन महाराष्ट्र के पुणे में रणजी ट्रॉफी मैच में राख के कारण मैच को रोकना पड़ा. जी हां चौंकिए नहीं तमिलनाडु और महाराष्ट्र के मैच में कुछ ऐसा ही हुआ है. पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में तीसरे दिन खेल 19 मिनट तक रुका और इसकी वजह रही राख.

दरअसल एमसीए स्टेडियम के बाहर कुछ दूरी पर आग लगी हुई थी और वहां से राख उड़कर मैदान में गिरने लगी. इस वजह से खेल रोकना पड़ा और सभी खिलाड़ी मैदान से बाहर चले गए. राख इतनी ज्यादा थी कि स्टेडियम में गंदगी फैल गई और उसके बाद खेल को रोकना पड़ा. स्टेडियम की सफाई के बाद ही खिलाड़ी मैदान पर लौटे.


मैच की बात करें तो महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 446 रन बनाए. ऋतुराज गायकवाड़ ने 195 रनों की बेहतरीन पारी खेली. केदार जाधव 56 और काज़ी 88 रन बनाकर आउट हुए. जवाब में तमिलनाडु ने भी कमाल बैटिंग की. ऑलराउंडर विजय शंकर ने 107 रनों की पारी खेली. प्रदोष रंजन पॉल ने 84 और जगदीशन ने 77 रनों की पारी खेली. तमिलनाडु की टीम 404 रनों पर ऑल आउट हुई.

Share:

Next Post

खराब मौसम और अन्य दिक्कतों के चलते भारतीय रेलवे ने 368 ट्रेनों को रद्द कर दी - 23 ट्रेनें लेट रहीं

Thu Jan 12 , 2023
नई दिल्ली । खराब मौसम (Bad Weather) और परिचालन संबंधी अन्य दिक्कतों के चलते (Due to Other Operational Issues) गुरुवार को भी (Even on Thursday) भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 368 ट्रेनें रद्द कर दी (Canceled 368 Trains), वहीं दिल्ली पहुंचने वाली (To Reach Delhi) 23 ट्रेनें लेट रहीं (23 Trains Delayed) । सर्द मौसम […]