बड़ी खबर

अशोक गहलोत ने आज बुलाई विधायक दल की बैठक, क्‍या राजस्थान के नए CM का ऐलान?

जयपुर। कांग्रेस विधायक दल (Congress Legislature Party) की एक बैठक आज यानी रविवार को शाम सात बजे जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) के आवास पर होगी। पार्टी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एसआईसीसी) के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल (General Secretary KC Venugopal) ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए प्रभारी महासचिव अजय माकन के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। बता दें, एक सप्ताह के भीतर कांग्रेस विधायक दल की यह दूसरी बैठक है। इससे पहले 20 सितंबर को बैठक हुई थी।

दरअसल सीएम अशोक गहलोत अगले कांग्रेस अध्यक्ष बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं। हालांकि, पार्टी का ‘एक व्यक्ति, एक पद’ का नियम उन्हें दोनों पदों पर रहने की इजाजत नहीं देगा। इसके चलते गहलोत की जगह सचिन पायलट को संभावित उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा है। सचिन पायलट भी सीएम पद के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं। हालांकि गहलोत ने साफ कर दिया है कि राज्य का अगला सीएम कांग्रेस आलाकमान और पार्टी विधायकों से विचार विमर्श से तय किया जाएगा।



सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने विधायकों से मिलना किया तेज
अशोक गहलोत के कांग्रेस चीफ के लिए चुनाव लड़ने के चलते सचिन पायलट ने भी विधायकों से मिलना तेज कर दिया है। शुक्रवार को सचिन पायलट ने विधानसभा के स्पीकर सीपी जोशी और पार्टी के मुख्य सचेतक महेश जोशी से उनके कक्ष में मुलाकात की थी। इससे पहले केरल में जाकर सचिन पायलट ने राहुल गांधी से मुलाकात की और भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुए थे।

गहलोत कर सकते हैं सीपी जोशी के नाम की सिफारिश
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि गहलोत पहले सीएम पद से हटेंगे और कांग्रेस का चुनाव लड़ेंगे या उसके बाद इस्तीफा देंगे। दरअसल गहलोत की विधायक दल पर मजबूत पकड़ है। कई लोगों का मानना है कि गहलोत की मंजूरी के बिना अगर कोई सीएम बनता है तो उसके लिए काम करना मुश्किल हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक, गहलोत सीएम पद के लिए राजस्थान के स्पीकर सीपी जोशी के नाम की सिफारिश कर सकते हैं।

गहलोत के उत्तराधिकारी के लिए कांग्रेस नेतृत्व की पहली पसंद पायलट
सूत्रों ने कहा कि सचिन पायलट अभी भी गहलोत के उत्तराधिकारी के लिए कांग्रेस नेतृत्व की पहली पसंद हैं। शनिवार को ही गहलोत के खास माने जाने वाले मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने सचिन पायलट को सीएम पद के लिए बेस्ट फेस बताया था। माना जाता है कि सचिन पायलट ने जब 2020 में गहलोत को लेकर पार्टी में विद्रोह किया था तो उन्हें कांग्रेस नेतृत्व में ‘खास वादा’ कर मनाया था।

Share:

Next Post

HC के आदेश की कॉपी से 115 करोड़ जमा करने लाइन कर दी गई गायब, SC ने जताई इस फर्जीवाड़े पर हैरानी

Sun Sep 25 , 2022
नई दिल्ली। आपने एक-से-बढ़कर एक अनोखे अपराध के बारे में सुने होंगे, लेकिन यह मामला बिल्कुल अलहदा है। क्या आप कभी सोच सकते हैं कि कोर्ट रूम (court room) में जज कुछ फैसला (judge decision) सुनाएं और वो वादी-प्रतिवादी के पास पहुंचते-पहुंचते कुछ और हो जाए? ऐसा हुआ है मद्रास हाई कोर्ट के ऑर्डर (Madras […]