भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

11 दिन से अटकी है अशोकनगर कलेक्टर की पोस्टिंग

  • सिंधिया की पसंद का ही होगा अफसर

भोपाल। प्रदेश में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा नहीं होने की वजह से अभी तक अशोकनगर जिले में कलेक्टर की पदस्थापना नहीं हो पाई है। अशोकनगर में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। इन सीटों पर भाजपा की ओर से प्रत्याशी राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य संधिया के समर्थक पूर्व विधायक जसपाल सिंह जज्जी और राज्यमंत्री वृजेन्द्र यादव होंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि अशोकनगर में कलेक्टर की पदस्थापना भी सिंधिया की पसंद से ही होगी।

यही वजह है कि पिछले 11 दिन से अशोकनगर कलेक्टर की पदस्थापना की फाइल मुख्यमंत्री सचिवालय में अटकी है। पिछले महीने 30 जून को कलेक्टर मंजू शर्मा के रिटायर्ड होने के बाद से कलेक्टर का प्रभार अपर कलेक्टर के पास है। खास बात यह है कि निकट भविष्य में जिले की दो विधानसभा सीट मुंगावली और अशोकनगर में उपचुनाव होना है। चुनाव आयोग ने निर्वाचन संबंधी कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैंं। ऐसे में कलेक्टर की पदस्थापना जरूरी होती है। अशोकनगर जिला ज्योतिरादित्य सिंधिया के चुनाव क्षेत्र में आता है। वे पूर्व में गुना से संासद थे। अशोकनगर गुना संसदीय क्षेत्र में आता है। सूत्रों ने बताया कि मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा होने के बाद ही अशोकनगर में कलेक्टर की पोस्टिंग होगी।

Share:

Next Post

सिंधिया ने न हमारी सरकार चलने दी न इनकी चलने दे रहे: गोविंद सिंह

Sat Jul 11 , 2020
भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ गोविंदि सिंह ने शिवराज सरकार के मंत्रियों के विभाग आवंटित नहीं होने पर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बड़ा बयान दिया है। सिंह ने कहा कि सिंधिया ने न तो हमारी सरकार चलने दी थी और अब इनकी सरकार भी नहीं चलने दे रहे हैं। […]