बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP में पॉजिटिविटी रेट घटकर 4.2 प्रतिशत पर पहुंचा, 31 मई तक कोरोना मुक्‍त करने की तैयारी   

भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona infection in the state) की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में आ गई है। जन-प्रतिनिधियों, सांसद, विधायक, अधिकारी, कर्मचारी और जन-समुदाय आदि सभी के समन्वित प्रयासों से यह संभव हो पाया है। प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट घटकर 4.2 प्रतिशत पर पहुंच गई है किन्तु थोड़ी सी भी लापरवाही परेशानी का सबब बन सकती है, इसलिए कोरोना की जड़ों पर अंतिम प्रहार करें और ग्राम, वार्ड, पंचायत एवं पूरे जिले को 31 मई तक कोरोना मुक्त करें। राज्य सरकार प्रत्येक पीड़ित परिवार की हरसम्भव मदद के लिये तत्पर है। उक्‍त बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कही। वे रविवार को होशंगाबाद जिले के एनआईसी कक्ष में नर्मदापुरम संभाग के तीनों जिले बैतूल, हरदा एवं होशंगाबाद में कोविड की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे।
मुख्यमंत्री शिवराज (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि एक जून से क्रमबद्ध रूप से गतिविधियां सामान्य की जाएंगी। किन्तु 31 मई तक पूरे संभाग में कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन किया जाए। शादी समारोह आदि भीड़भाड़ वाले आयोजन 31 मई तक टाले। उन्‍होंने कहा कि अधिक संक्रमण वाले ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जाए। ऐसे क्षेत्रों में प्रशासन पूरी ताकत से सर्दी, खांसी एवं बुखार के मरीजों को पहचान कर तत्काल मेडिकल किट उपलब्ध कराकर इलाज कराये। इस कार्य में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप सक्रिय भूमिका निभाएं। संक्रमित व्यक्तियों के लिए होम आइसोलेशन की व्यवस्था परफेक्ट हो। घरों में पर्याप्त स्थान न होने की दशा में कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया जाए। सैनिटाइजेशन कार्य निरंतर जारी रखे।
ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि आक्रामक टेस्टिंग रणनीति अपनाई जाकर ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग कार्य किया जाए। क्षेत्रवार रणनीति अपनायी जाकर मोबाइल टेस्टिंग भी की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक-एक मरीज की जान बचाने के पूरे प्रयास किए जाए। वेंटिलेटर, ऑक्सीजन बेड्स में भर्ती प्रत्येक मरीज की सघन मॉनिटरिंग करें।

तीसरी लहर के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें
मुख्यमंत्री शिवराज का कहना है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का सामना करने के लिए नर्मदापुरम संभाग में भी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें। कोरोना प्रोटोकॉल का इतनी सख्ती से पालन किया जाए कि तीसरी लहर आए ही नहीं। ऑक्सीजन बेड्स, आईसीयू बेड्स बढ़ाएं जाए। ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। 
उन्‍होंने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना पर राज्य सरकार अनुदान और बिजली शुल्क में रियायत देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्लैक फंगस के इलाज की भी समुचित व्यवस्थाएं सरकार द्वारा की जा रही हैं। ब्लैक फंगस के इलाज के लिए आवश्यक दवाइयों की व्यवस्था भी की जा रही है। तीनों जिले में ब्लैक फंगस की जांच के लिए व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए।
किल-कोरोना अभियान लगातार जारी रहे
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि किल-कोरोना अभियान लगातार जारी रखा जाए। सर्दी, खांसी, जुकाम से प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति की पहचान कर उसे तत्काल मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाए। आवश्यकतानुसार इलाज की व्यवस्था की जाए। कोरोना के लक्षणों को पहचानने और इलाज आरंभ करने में विलम्ब नहीं हो। जो कोरोना मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं उनका बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाए। मरीज की जान बचाने की हरसंभव कोशिश की जाए।

 

Share:

Next Post

Corona Positive एक निकला, कोरोना से मौत की संख्या शून्य

Sun May 23 , 2021
उज्जैन। उज्जैन शहर (Ujjain City) से 12 किमी दूर धतरावदा ग्राम पंचायत (Dhatravada Gram Panchayat) है। इस गांव की आबादी है 1520। यहां 45+ आयु के 90 प्रतिशत लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। इस गांव में डेढ़ वर्ष में केवल एक पॉजीटिव्ह केस निकला। वहीं मार्च,20 से अभी तक कोरोना से या […]