खेल

रिकॉर्ड्स के बारे में नहीं सोचते Ashwin, बेहतर क्रिकेटर बनने की करते हैं कोशिश

खेल। भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच हुई टेस्ट सीरीज के तीन मैचों में भारतीय टीम (Indian team) के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (ravichandran Ashwin) ने सभी क्रिकेट प्रेमियों के दिलों पर अपनी गेंदबाजी की छाप छोड़ी है। इन मैचों के दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड (Records) तोड़े और कई रिकॉर्ड बनाए। लेकिन अगर उनकी बात करें तो उनका कहना है कि वो रिकॉर्ड्स (Records) के बारे में नहीं बल्कि अपने स्किल को कैसे और अच्छा किया जाए जिससे वह देश के लिए खेलते हुए बड़ा रोल निभा सकें।

इंग्लैंड (England) के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट (3rd test) में आर अश्विन (R ashwin) 400 टेस्ट विकेट (Test Wicket) के आंकड़े को छूने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बने हैं। लेकिन जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अनिल कुंबले (Anil Kumble) के 619 विकेटों के रिकॉर्ड को तोड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि, “यह सिर्फ 218 विकेट दूर हैं, हालांकि मैंने लंबे समय पहले इन रिकॉर्ड्स के बारे में सोचना छोड़ दिया है।” वहीं उन्होंने कहा कि वह जब भी मैदान पर खेलने उतरते हैं तो बेहतर क्रिकेटर बनने की कोशिश करते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, “मैं क्या कर सकता हूं, मैं कैसे बेहतर हो सकता हूं और मैं टीम के लिए और अधिक क्या कर सकता हूं, मेरे लिए यह मायने रखता है। क्योंकि जब भी आप टीम में आते हैं, विशेषकर अब जब मैं सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेल रहा हूं तो यह अहम हो जाता है कि मेरे टीम में वापस आने पर मेरा टीम में क्या योगदान है।”

अश्विन ने कहा, “मैं एक व्यक्तिगत इंसान और क्रिकेटर के रूप में बेहतर होना चाहता हूं। यही कारण है कि मैं बेहद खुश और अपने खेल का लुत्फ उठा रहा हूं। और इसीलिए पिछले 15 साल में मैंने सर्वश्रेष्ठ किया है। मैं इस चरण को जारी रखना चाहता हूं और किसी और चीज के बारे में बहुत अधिक नहीं सोचना चाहता।” भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच चार मैचों टेस्ट सीरीज (Test series) में भारतीय टीम ने 2-1 से अजेय बढ़त बनाई हुई है। और अब टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 4 मार्च से अहमदाबाद में ही खेला जाएगा।

Share:

Next Post

INDORE : अयोध्या से आई ज्योत से रोशन होंगे 16 लाख दीये

Sun Feb 28 , 2021
1600 वर्गफीट की रंगोली में होंगे भव्य राम मंदिर के दर्शन इंदौर। पितरेश्वर हनुमान ( Pitreshwar Hanuman)  की प्राण-प्रतिष्ठा के एक साल पूरे होने पर आज 16 लाख दीपदान महोत्सव का आयोजन पितृपर्वत (Pitruparvat) पर किया जा रहा है, जहां अयोध्या से विशेष रूप से लाई गई ज्योत के द्वारा सभी दीयों को प्रज्जवलित किया […]