देश राजनीति

अश्विनी वैष्णव का पूर्व गवर्नर रघुराम राजन पर कसा तंज, कहा बन गए नेता

बेंगलुर (Bangalore)। केंद्रीय रेल, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने शनिवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन (Raghuram Rajan) को एक ऐसा राजनीतिज्ञ करार दिया जो ‘किसी की ओर से पीछे से वार कर रहे हैं.’ वैष्णव की यह टिप्पणी राजन के कथित बयान पर आई है, जिसमें एक सवाल पर उन्होंने कहा था कि भारत प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना के तहत मोबाइल फोन का निर्माण नहीं कर रहा, बल्कि केवल उन्हें ‘असेंबल’ कर रहा है. वैष्णव ने जोर देकर कहा कि ‘जब अच्छे अर्थशास्त्री राजनीतिज्ञ बन जाते हैं, तो वे अपनी आर्थिक समझ खो देते हैं।

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रघुराम राजन नेता बन गए हैं. अब, उन्हें खुलकर सामने आना चाहिए, चुनाव लड़ना चाहिए, चुनाव कराना चाहिए और राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा लेना चाहिए. पीछे से वार करना कोई अच्छी बात नहीं है. वह किसी और की ओर से ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगले दो साल में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में 30 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हासिल करेगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा तीन कंपनियां जल्द ही दुनिया के लिए महत्वपूर्ण मोबाइल फोन के पुर्जों का निर्माण करेंगी।



वैष्णव ने कहा कि हर देश जिसने इलेक्ट्रॉनिक्स का निर्माण शुरू किया है, उसने पहले कंप्लीटली नॉक्ड-डाउन (सीकेडी) घटकों, सेमी नॉक्ड-डाउन (एसकेडी) को लाने और उत्पाद को ‘एसेंबल’ करने का रास्ता अपनाया है. इसके अलावा, सिस्टम के उत्पादन के बाद विभिन्न घटकों का उत्पादन होता है। मंत्री ने कहा कि आज वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला इतनी जटिल है कि कोई भी देश ऐसा नहीं है जो 40 प्रतिशत से अधिक मूल्यवर्धन का दावा कर सके. वैष्णव के अनुसार 40 प्रतिशत उच्चतम मूल्यवर्धन है जो कोई भी देश अपने इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण के लिए दावा कर सकता है. भारत दो साल से भी कम समय में 30 प्रतिशत से अधिक मूल्यवर्धन तक पहुंच जाएगा।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ‘तो, जिस तरह की रघुराम राजन वार कर रहे हैं, यह उचित बात नहीं है। वह बहुत ही निपुण अर्थशास्त्री हैं. मैं उनसे अर्थशास्त्री बने रहने या राजनीतिज्ञ बनने का अनुरोध करता हूं.’ गौरतलब है कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान आरबीआई के पूर्व गवर्नर राजन कुछ देर के लिए राजस्थान में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ रहे थे।

Share:

Next Post

मध्यप्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक शुरू, टिकट को लेकर आ सकता है प्रस्ताव, बनेगी रणनीति

Sun Aug 20 , 2023
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election) को अब चंद महीनों का समय बाकि है। जिसे लेकर दोनों ही दलों ने कमर कस ली है। बीजेपी ने प्रदेश की 39 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार भी घोषित कर दिए हैं। वहीं, आज कांग्रेस ने भी उम्मीदवार चयन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। इस […]