खेल

Asia Cup 2023: ओपनिंग की पेंच में फंसी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, पोजिशन नंबर 4 के लिए अभी भी सिरदर्द

नई दिल्‍ली (New Dehli) । एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में टीम इंडिया (India) की प्लेइंग 11 में का पेंच फंस (screw stuck) रहा है. नंबर 4 और नंबर 5 के बाद अब इस पोजीशन (position) ने टीम इंडिया के लिए सिरदर्द (Headache) बढ़ा दिया है. दरअसल, ईशान किशन ने जिस तरह वनडे में कर दम दिखाया है. उससे शुभमन गिल-रोहित शर्मा के सामने भी तगड़ा कॉम्पीटिशन दिखा रहा है. . .


एशिया कप 2023 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. वर्ल्ड कप 2023 की भी उल्टी गिनती चल रही है. पर, टीम इंडिया के सामने ओपनिंग जोड़ी को लेकर अब भी ऊहापोह के बादल मंडरा रहे हैं. राहित शर्मा, शुभमन गिल और ईशान किशन में तगड़ा हेल्दी कॉम्पीटिशन दिख रहा है. यह तय है जो जोड़ी एशिया कप में बतौर ओपनर खेलेगी, वहीं वर्ल्ड कप में टॉप 2 पोजीशन में खेलती हुई दिखेगी. अब शायद ही टीम इंडिया कोई एक्सपेरिमेंट करे.

कुछ दिनों पहले तक नंबर 4 पर कौन खेलेगा? नंबर 5 पर कौन खेलेगा? इसे लेकर सवाल उठ रहे थे. इन दो बल्लेबाजी पोजीशन को लेकर संकट मंडरा रहा था, लेकिन अब ओपनिंग ने भी टीम इंडिया के सामने संकट खड़ा कर दिया है. सवाल ये है कि जिस तरह ईशान किशन ने रोहित शर्मा द्वारा मिले मौके के बाद विंडीज दौरे में ओपनिंग की, उसके बाद क्या उन्हें एशिया कप और फिर वर्ल्ड कप में बतौर ओपनर मौका मिलेगा? अगर मौका मिला तो फिर शुभमन गिल-रोहित शर्मा में से कौन ओपनिंग को बलिदान करेगा. यहां ध्यान देना होगा ये तीनों ही ओपनिंगमें बेजोड़ हैं, यह मैं नहीं बल्क‍ि 2019 के बाद के आंकड़े कह रहे हैं.

एक बार को यह मान भी लें कि शुभमन गिल या रोहित शर्मा या ईशान किशन में से कोई एक ओपनिग नहीं करेगा तो इन तीनों में से किसी एक की नई पोजीशन क्या होगी? रोहित शर्मा पिछले कुछ सालों में बतौर ओपनर कैसे कहर बरपा रहे हैं, ये बात किसी से छिपी नहीं है. शुभमन गिल भी बतौर ओपनर ही सुपरहिट रहे हैं. हाल ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा एक बात तो क्ल‍ियर कर चुके हैं कि बल्लेबाजों को फ्लैक्स‍िबल होना होगा, पर दूसरे ही पल उन्होंने यह भी कहा कि वह ऐसा कुछ नहीं करने वाले कि निचले क्रम के बल्लेबाज को ओपनिंग करवा दें.

रोहित शर्मा हैं ओपनर के तौर पर पहली च्वाइस

रोहित शर्मा एशिया कप में ओपनर के तौर पर पहली च्वाइस रहेंगे. एश्यिा कप के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया से सीरीज खेलनी है. फिर 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होगी. रोहित ने 2019 के वर्ल्ड कप में 648 रन बनाए थे, वहीं उनके बल्ले से तब 5 शतक भी निकले थे. रोहित किसी एक वनडे वर्ल्ड कप में 5 शतक जड़ने वाले खिलाडी भी बन गए थे. हिटमैन ने 2019 के वर्ल्ड कप के बाद बतौर ओपनर 27 मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 44.64 के औसत से 1116 रन बनाए हैं. यानी रोहित का खेलना बतौर ओपनर तय है. सवाल उठ रहा है उनके पार्टनर को लेकर….

Rohit

बतौर ओपनर 2019 के बाद श‍िखर वनडे में हैं सबसे सफल

आपको जानकर थोड़ी हैरानी होगी कि बतौर ओपनर भारत की ओर से 2019 के वर्ल्ड कप के बाद सबसे ज्यादा रन वनडे में शिखर धवन ने बनाए हैं. यानी भले ही सेलेक्टर्स गब्बर को नजरअंदाज कर रहे हों, लेकिन उनके बल्ले से इस दौरान 36 मैचों में 41.03 के एवरेज और 81.75 के स्ट्राइक रेट से 1313 रन आए हैं.

शुभमन गिल ने वनडे में खुद को बतौर ओपनर स्‍थापित किया

शुभमन गिल ने 31 जनवरी 2019 को न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमल्टिन में वनडे डेब्यू किया था. इस मैच में वो तीसरे नंबर पर खेले. लेकिन बतौर ओपनर उनका रिकॉर्ड बेहद तूफानी है. गिल 23 मैचों में बतौर ओपनर उतरे हैं, इस दौरान उन्होंने 103.28 की स्ट्राइक-रेट और 66.21 की औसत से नंबर 1 या नंबर 2 पोजीशन पर 1258 रन बनाए हैं.

ईशान किशन का दावा बतौर ओपनर कितना मजबूत?

हाल ही के समय में ईशान किशन भी टीम इंडिया में बतौर ओपनर होकर उभरे हैं. ईशान किशन ने बतौर ओपनर 6 मैचों में 70.83 के एवरेज और 125 की स्ट्राइक-रेट से 425 रन बनाए हैं. यहां ध्यान देने वाली बात है कि ईशान ने अपना दोहरा शतक भी बतौर ओपनर जड़ा था. ईशान ने कुल 17 वनडे खेले हैं. जहां उनके बल्ले से कुल 694 रन आए हैं. हाल में वेस्टइंडीज की सीरीज में ईशान किशन ने 3 मैचों की सीरीज में 184 रन बनाए, जिसकी वजह से उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ के ख‍िताब से नवाजा गया.

ओपनिंग के इस विश्‍लेषण के बाद समझ लीजिए कि 4 और 5 नंबर की पोजीशन के बारे में, इस जगह अब भी गोटी फंसी हुई है? इसे आप इन आंकड़ों से आसानी से समझ सकते हैं.

टीम इंडिया के लिए एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले सबसे बड़ा सिरदर्द फिलहाल नंबर 4 और नंबर 5 पोजीशन है. नंबर 4 और नंबर 5 पोजीशन पर टीम इंडिया ने 2019 के वर्ल्ड कप के बाद 14 खिलाडि़यों को ट्राय किया है.

श्रेयस अय्यर हैं नंबर 4 पर सबसे सक्सेसफुल

2019 के वर्ल्ड कप के बाद नंबर 4 पर सबसे सफल बल्लेबाज श्रेयस अय्यर रहे हैं. इसके बाद लिस्ट में ऋषभ पंत का नंबर है, जो पिछले साल हुए एक्सीडेंट के बाद टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. पंत ने नंबर 4 पोजीशन पर 11 मैचों में 36 के एवरेज और 100.55 की स्ट्राइक-रेट से 358 रन बनाए हैं. वहीं, इस लिस्ट में केएल राहुल का नाम भी है.

KL Rahul

नंबर 4 पोजीशन पर विराट कोहली, हार्द‍िक पंड्या और अक्षर पटेल भी खेले हैं, जिन्होंने क्रमश: इस पोजीशन पर कुल 16, 11 और 1 रन बनाए हैं. वैसे तो तिलक वर्मा भी टी20 में परफॉर्म कर नंबर 4 के दावेदार हैं. जो वेस्टइंडीज में प्रदर्शन के बाद टीम इंड‍िया में शामिल क‍िए गए, उनकी एंट्री सरप्राइज‍िंंग रही, पर पूरी तरह ड‍िजर्व‍िंंग रही.

भारतीय बल्लेबाज वनडे में नंबर 4 पर (2019 वर्ल्ड कप के बाद)

नाम मैच रन एवरेज स्ट्राइक रेट 100 50
केएल राहुल 4 189 63.00 89.15 1 0
सूर्यकुमार यादव 6 30 6.00 100 0 0
श्रेयस अय्यर 22 805 47.35 94.37 2 5
संजू सैमसन 1 51 51.00 124.39 0 1
ईशान क‍िशन 6 106 21.20 67.08 0 1
केएल राहुल हैं नंबर 5 पर सबसे सफल

2019 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के लिए पांचवें नंबर पर खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट हमने खंगाली. इसमें सामने आया कि टीम इंडिया ने 11 बल्लेबाजों को इस पोजीशन पर खिलाया . पर सबसे सफल बल्लेबाज केएल राहुल हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव हैं. वहीं 1-1 मैच में रवींद्र जडेजा, मनीष पांडेय, अक्षर पटेल, केदार जाधव भी नंबर पांच पर खेले हैं. लेकिन वह यहां कुछ खास नहीं कर पाए.

भारतीय बल्लेबाज वनडे में नंबर 5 पर (2019 के वर्ल्ड कप के बाद)

नाम मैच रन एवरेज स्ट्राइक रेट 100 50
केएल राहुल 17 735 56.53 99.45 1 7
सूर्यकुमार यादव 12 320 35.55 98.46 0 2
ऋषभ पंत 7 250 50.00 135.13 0 3
श्रेयस अय्यर 7 244 34.85 110.90 0 3
संजू सैमसन 5 104 52.00 89.65 0 1
हार्द‍िक पंड्या 2 77 77.00 116.66 0 1
दीपक हुड्डा 3 26 13.00 66.66 0 0
एशिया कप 2023 के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा.
ट्रैवलिंग रिजर्व: संजू सैमसन

 

एशिया कप 2023 का शेड्यूल

30 अगस्त: पाकिस्तान vs नेपाल – मुल्तान
31 अगस्त: बांग्लादेश vs श्रीलंका – कैंडी
2 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान – कैंडी
3 सितंबर: बांग्लादेश vs अफगानिस्तान – लाहौर
4 सितंबर: भारत vs नेपाल – कैंडी
5 सितंबर: श्रीलंका vs अफगानिस्तान – लाहौर

एश‍िया कप सुपर-4 स्टेज का शेड्यूल

6 सितंबर: A1 Vs B2 – लाहौर
9 सितंबर: B1 vs B2 – कोलंबो ( श्रीलंका vs बांग्लादेश हो सकता है)
10 सितंबर: A1 vs A2 – कोलंबो (भारत vs पाकिस्तान हो सकता है)
12 सितंबर: A2 vs B1 – कोलंबो
14 सितंबर: A1 vs B1 – कोलंबो
15 सितंबर: A2 vs B2 – कोलंबो
17 सितंबर: फाइनल – कोलंबो

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा (शेड्यूल)

22 सितंबर- पहला वनडे, मोहाली, दोपहर 1.30 बजे
24 सितंबर- दूसरा वनडे, इंदौर, दोपहर 1.30 बजे
27 सितंबर- तीसरा वनडे, राजकोट, दोपहर 1.30 बजे

भारतीय टीम का वर्ल्ड कप मैचों का फुल शेड्यूल

8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया , चेन्नई
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान दिल्ली
14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु

Share:

Next Post

नीरज सत्य ने चंद्रयान-3 में तीसरी बार निभाई महत्वपूर्ण भूमिका, जानिए इस वैज्ञानिक के संघर्ष की कहानी

Sun Aug 27 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) के चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव (South Pole) पर सफलतापूर्वक लैंडिंग (landing) कर दुनिया में सफलता का झंडा (flag) गाड़ने वाले वैज्ञानिकों की टीम में खरगोन (Khargone) जिला मुख्यालय से 16 किलोमीटर दूर छोटे से गांव गोगावां के वैज्ञानिक नीरज सत्य का खास योगदान रहा. चंद्रयान-3 के चंद्रमा के […]