खेल

Asia cup hockey : भारत का खिताब जीतने का सपना टूटा, दक्षिण कोरिया से मैच रहा ड्रा

नई दिल्ली। भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian men’s hockey team) का इस साल एशिया कप (asia cup hockey) का खिताब जीतने का सपना टूट गया है। मंगलवार को एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में फाइनल सुपर फोर के मुकाबले (Final Super Four match) में भारत (India) और दक्षिण कोरिया (South Korea) का मुकाबला 4-4 से ड्रॉ रहा। भारत को फाइनल में जाने के लिए इस मैच में जीत की सख्त जरूरत थी, लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी टीम जीत नहीं सकी और कोरिया ने यह मैच ड्रा कराते हुए बेहतर गोल अंतर के कारण फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब भारत तीसरे स्थान के लिए जापान से भिड़ेगा।

प्रतियोगिता के दौरान दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। मैच के 8वें मिनट में नीलम संजीव ने पेनल्टी कार्नर के जरिये गोल कर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी। हालांकि 2 मिनट बाद ही मैच के 12वें मिनट में कोरिया को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे जैंग जोंगह्युन ने गोल में बदलकर स्कोर 1-1 कर दिया।


मैच के 18वें मिनट में जी वू चीओन ने गोल कर कोरिया को 2-1 से आगे कर दिया। इस गोल के 2 मिनट बाद ही 20वें मिनट में मनिंदर सिंह ने गोल कर स्कोर 2-2 से बराबरी कर ली। इसके बाद शेषे गौड़ा ने अगले मिनट में गोल कर भारत को 3-2 की बढ़त दिला दी लेकिन 27वें मिनट में किम जुंघू के शानदार स्ट्राइक ने कोरिया को फिर से बराबरी पर ला दिया।

तीसरे क्वार्टर में भारत ने एक बार फिर फायदा उठाया और मरीस्वरन शक्तिवेल ने भारत के लिए चौथा गोल किया। हालांकि, इसके बाद जंग मांजे ने गोल कर कोरिया को फिर बराबरी दिला दी और स्कोर 4-4 हो गया। अंत मे यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ और भारत का फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया।

भारत ने रिकॉर्ड 8वीं बार अंतिम चार में बनाई थी जगह
भारत ने रिकॉर्ड आठवीं बार इस टूर्नामेंट के अंतिम-4 में जगह बनाई थी। वहीं, भारत ने पाकिस्तान के बराबर तीन-तीन खिताब जीते हैं। सबसे ज्यादा चार बार खिताब साउथ कोरिया ने जीता है।

भारत ने इंडोनेशिया को 16-0 से हराकर दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत
भारतीय हॉकी टीम ने एशिया कप के अपने आखिरी पूल मैच में इंडोनेशिया को 16-0 के बड़े अंतर से हराकर सुपर-4 में प्रवेश किया था। यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत थी। भारत की सबसे बड़ी जीत का रिकार्ड 1932 ओलिंपिक में दर्ज हुआ था। जब भारत ने अमेरिका को 24-1 से हराया था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

SA के खिलाफ पांच टी-20 मैच खेलेगी टीम इंडिया, नौ जून से शुरू होगी सीरीज

Wed Jun 1 , 2022
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 (Indian Premier League (IPL) 2022) की समाप्ति होने के बाद अब भारत और दक्षिण अफ्रीका (India and South Africa) के बीच टी-20 सीरीज (T20 series) खेली जानी है। दक्षिण अफ्रीकी टीम पांच मैचों की सीरीज (five match series) के लिए भारत आने वाली है और इस सीरीज की […]