खेल

SA के खिलाफ पांच टी-20 मैच खेलेगी टीम इंडिया, नौ जून से शुरू होगी सीरीज

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 (Indian Premier League (IPL) 2022) की समाप्ति होने के बाद अब भारत और दक्षिण अफ्रीका (India and South Africa) के बीच टी-20 सीरीज (T20 series) खेली जानी है। दक्षिण अफ्रीकी टीम पांच मैचों की सीरीज (five match series) के लिए भारत आने वाली है और इस सीरीज की शुरुआत नौ जून से होनी है। इस सीरीज में कई बड़े रिकॉर्ड्स बनने की संभावना है।


टी-20 विश्व कप 2021 में अपने आखिरी तीनो मैच लगातार जीतने वाली भारतीय टीम पिछले 12 मैचों में लगातार जीत हासिल कर चुकी है। उनके पास इतिहास बनाने का मौका है। यदि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने पहला मैच जीता तो वे लगातार सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने वाली टीम बन जाएंगे। अफगानिस्तान और रोमानिया ने भी लगातार 12-12 मैच जीते हैं और फिलहाल भारत उनकी बराबरी पर है।

केएल राहुल ने अब तक खेले 56 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की 52 पारियों में 1,831 रन बनाए हैं। वह इस सीरीज में अपने 2,000 रन भी पूरे कर सकते हैं। राहुल ने यदि अगली तीन पारियों में 169 रन बना दिए तो सबसे तेज 2,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले भारतीय बन जाएंगे। इसके साथ ही वह विश्व के दूसरे सबसे तेज 2,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे।

IPL में शानदार फॉर्म दिखाने वाले दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के पास 2,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाला पहला दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बनने का मौका रहेगा। डिकॉक को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 173 रनों की जरूरत है। हालांकि, 108 रन बनाते ही वह दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे अधिक टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल जेपी डुमिनी (1,934) सबसे अधिक टी-20 रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हैं।

Share:

Next Post

कब अपने को खुदा समझना बंद करेंगे सरकारी बाबू

Wed Jun 1 , 2022
– आर.के. सिन्हा सरदार वल्लभभाई पटेल के 21 अप्रैल, 1947 को दिल्ली के मैटकॉफ हाउस में दिए भाषण को कुत्ता प्रेमी आईएएस अफसर संजीव खिरवार और उनकी आईएएस अफसर पत्नी रिंकू डुग्गा ने यदि पढ़ा होता तो वे मनुष्य बने रहते। वे सरकार और जनता के बीच सेतु के रूप में निष्ठापूर्वक काम कर रहे […]