खेल

एशियाई अंडर-17 कुश्ती चैंपियनशिप: भारतीय महिला पहलवानों ने चार स्वर्ण और एक कांस्य जीता

नई दिल्ली। भारतीय कैडेट महिला पहलवानों (Indian cadet female wrestlers) ने किर्गिस्तान के बिश्केक में आयोजित अंडर -17 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप (Under-17 Asian Wrestling Championship) में चार स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता।

महिला कुश्ती के 5 भार वर्ग में मुकाबलों का आयोजन किया गया, जिसमें मुस्कान (40 किग्रा, स्वर्ण), श्रुति (46 किग्रा, स्वर्ण), रीना (53 किग्रा, स्वर्ण), सविता (61 किग्रा, स्वर्ण) और मानसी भड़ाना (69 किग्रा, कांस्य) ने पदक जीते।

इसके अलावा पुरूष वर्ग में रोनित शर्मा ने 48 किग्रा. ग्रीको रोमन स्टाइल कुश्ती में स्वर्ण पदक जीता। वहीं, प्रदीप सिंह ने 110 किग्रा भार वर्ग में रजत और मोहित खाकर ने 80 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता। महिला कुश्ती के शेष 5 भार वर्ग और फ्री स्टाइल के 3 भार वर्ग के मुकाबले कल होंगे। टूर्नामेंट का समापन 26 जून को होगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

4th ODI: श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को चार रन से हराया, सीरीज में बनाई 3-1 की अजेय बढ़त

Wed Jun 22 , 2022
कोलम्बो। श्रीलंका (Sri Lanka) ने कोलम्बो में खेले गए चौथे वनडे मुकाबले (4th ODI match) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को चार रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज (five-match series) में 3-1 की अजेय बढ़त (Unassailable 3-1 lead) बना ली है। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए चरित असलंका के शतक (110) की मदद से 258/10 का […]