खेल

IND vs ZIM ODI : वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका, तीनों मैचों से बाहर हुआ ये ऑलराउंडर

नई दिल्ली। जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ 18 अगस्त से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर बाएं कंधे में चोट के चलते तीन मैचों की इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. सुंदर को यह चोट ओल्ड ट्रैफर्ड में लंकाशायर और वूस्टरशायर के बीच रॉयल लंदन वनडे कप मैच में फील्डिंग के दौरान लगी. सुंदर इंग्लैंड (England) के घरेलू टूर्नामेंट्स में शानदार फॉर्म (great form) में थे और उनके प्लेइंग इलेवन में भी जगह बनाने की उम्मीद थी.

बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम नहीं छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘हां वॉशिंगटन सुंदर जिम्बाब्वे सीरीज से बाहर हो गए हैं. ओल्ड ट्रैफर्ड में लंकाशायर और वूस्टरशायर के बीच रॉयल लंदन वनडे कप मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण के दौरान उनके बाएं कंधे में चोट लगी है. उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजरना होगा.’ सुंदर ने फरवरी 2022 में भारत (India) के लिए आखिरी बार खेला था. वह चोटों और कोविड-19 संबंधित मुद्दों के चलते काफी समय तक टीम से बाहर थे.



किस्मत नहीं दे रही साथ
पूरे घटना क्रम की जानकारी रखने वाले एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘आप वॉशी के लिए फीलिंग महसूस कर सकते हैं. वॉशिंगटन सुंदर एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. किस्मत उनका साथ नहीं दे रही है. उन्हें कुछ भाग्य की जरूरत है. यह नई चोट काफी अजीब है क्योंकि वह एक सप्ताह के अंदर ही भारत के लिए खेलने वाले थे.’

पिछले साल इंग्लैंड में हुए चोटिल
वॉशिंगटन सुंदर के लिए पिछला एक साल काफी चुनौतीपूर्ण रहा है. पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया और काउंटी टीम के बीच हुए अभ्यास मैच के दौरान सुंदर की उंगली में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह काफी महीनों तक टीम से बाहर रहे थे. इसके बाद सुंदर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वापसी की और फिर उन्हें इस साल जनवरी में साउथ अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम में भी जगह मिली थी. लेकिन दुर्भाग्यवश वह कोविड-19 पॉजिटिव होने के चलते दौरे पर नहीं जा सके.

आईपीएल के दौरान भी हुई इंजरी
इसके बाद सुंदर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज में हिस्सा लिया, लेकिन फिर हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते वह श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए. फिर आईपीएल 2022 में सुंदर ने भाग लिया जहां वह चोट के चलते कुछ मैचों से बाहर रहे. अब सुंदर काउंटी में शानदार प्रदर्शन की बदौल भारतीय टीम में वापस लौटे थे लेकिन चोट एक बार फिर उनके रास्ते में बाधा बनकर खड़ी हो गई.

जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान) शिखर धवन (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर.

Share:

Next Post

5 ट्रिलियन डॉलर के पार जा सकती है भारतीय इकोनॉमी, लेकिन ये 8 चुनौतियां

Tue Aug 16 , 2022
नई दिल्ली: भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) ने कोरोना महामारी (Covid-19) के बाद अच्छी वापसी की है और अभी भी सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाली इकोनॉमी (Fastest Growing Economy) है. वैश्विक आर्थिक मंदी (Global Recession) जैसी चुनौतियों का भी अच्छे से सामना करने के लिए भारत की अर्थव्यवस्था तैयार है. हालांकि इसके बाद भी प्रधानमंत्री […]