जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

यूक्रेन से शहर पहुंचे आसिफ रजा अंसारी का हुआ स्वागत

जबलपुर। यूक्रेन में फँसे जबलपुर के अधारताल रामनगर निवासी श्री आशिक अली अंसारी के पुत्र आसिफ रजा अंसारी शुक्रवार सुबह फ्लाइट द्वारा जबलपुर पहुँचे। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।यूक्रेन में युद्ध के संकट के बाद से जैसे ही सांसद राकेश सिंह को इनकी जानकारी प्राप्त हुई, उन्होंने तत्काल विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास से संपर्क स्थापित कर इनकी भारत वापसी के लिए प्रयास शुरू कर दिया। साँसद श्री सिंह ने गुरुवार की रात्रि 3 बजे इन्हे दिल्ली एयरपोर्ट पर रिसीव कराया तथा अगली फ्लाइट से उनके जबलपुर लाने की व्यवस्था की और शुक्रवार सुबह 10 बजे आसिफ जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचे जहां से उन्हे घर तक भिजवाने का प्रबंध भी किया गया। इस अवसर पर छात्र आसिफ ने बताया कि यूक्रेन के हालात अब और भी अधिक बिगडऱाने में मदद कर रहे है और बॉडर के बाद हमारी सरकार औए इंडियन एम्बेसी पूरा सहयोग कर रही है।


उन्होंने कहा कि यूक्रेन से दिल्ली और दिल्ली से जबलपुर तक आने में लगातार हमारे साँसद राकेश सिंह ने हमारी चिंता की और पल पल की खबर लेते रहे और उनकी मदद और सरकार के प्रयासों से मैं अपने घर पहुँचा हूँ।छात्र की माँ श्रीमती तबस्सुम अंसारी ने कहा कि मेरा बेटा अपने घर आ गया इससे बहुत खुश हूँ और इसके लिए आप सभी जिन्होंने उसके आने की दुआ की थी उनका और हमारे प्रधानमंत्री जी हमारे साँसद राकेश सिंह जी का बहुत धन्यवाद देना देती हूँ। जबलपुर एयरपोर्ट पर महामंत्री पंकज दुबे, पूर्व एमआईसी कमलेश अग्रवाल, पूर्व पार्षद महेश राजपूत ने छात्र की आगवानी कर उसे घर तक पहुँचाया।

Share:

Next Post

कोरोना की दूसरी वेव में मृत हुए पुलिस कर्मियों के लिये क्या है स्कीम?

Fri Mar 4 , 2022
सरकार को जवाब पेश करने मोहलत जबलपुर। कोरोना की दूसरी लहर में प्रदेश के करीब डेढ़ सौ पुलिस कर्मियों की मौत होने के बाद उनके आश्रितों को 50 लाख की सहायता राशि उपलब्ध न होने का आरोप लगाते हुए मामले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। चीफ जस्टिस रवि विजय मलिमथ व जस्टिस डीके […]