देश बड़ी खबर

Assam assembly session : विपक्ष के शोर-शराबे के बीच राज्यपाल ने 10 मिनट में समाप्त किया अपना अभिभाषण

गुवाहाटी । असम विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र गुरुवार की सुबह 09.30 बजे राज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी के अभिभाषण से आरंभ हुआ। राज्यपाल ने जैसे ही अपना अभिभाषण आरंभ किया तो विपक्ष की ओर से जोरदार विरोध शुरू हो गया। कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियों के नेता अध्यक्ष की आसंदी के करीब पहुंचकर हाथों में प्ले कार्ड लेकर नारेबाजी करने लगे।



विपक्ष के विरोध के बीच राज्यपाल अपना अभिभाषण जारी रखे हुए थे। हालांकि, जब शोर-शराबा अधिक बढ़ने लगा तो राज्यपाल ने 87 पन्नों वाले अपने अभिभाषण को 10 मिनट के बाद समाप्त कर दिया। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष हितेंद्र नाथ गोस्वामी ने सदन की कार्यवाही को 45 मिनट के लिए स्थगित कर सभी को चाय पार्टी के लिए आमंत्रित किया।

विपक्ष ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए सरकार के चाय पार्टी में हिस्सा नहीं लिया। तीन दिवसीय विधानसभा के सत्र के दौरान सरकार और विपक्ष में जमकर नोंक-झोंक होने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। सत्र के दौरान विधानसभा चुनावों को देखते हुए सरकार अगले कुछ महीनों के लिए लेखानुदान पेश करेगी।

Share:

Next Post

Rajiv Kapoor के जाने से दुखी हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा बख्तियार

Thu Feb 11 , 2021
जाने-माने अभिनेता ऋषि कपूर (Rajiv Kapoor) के साथ फिल्म ‘हिना’ में हिना का किरदार प्ले करने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा बख्तियार को राजीव कपूर के निधन पर गहरा सदमा लगा है। बता दें कि फिल्म ‘हिना’ का प्रोडक्शन राजीव कपूर ने ही किया था। वो एक एक्टर होने के साथ-साथ एक कमाल के निर्माता और […]