देश राजनीति

असम में बनेगी महागठबंधन की सरकार, मुख्यमंत्री कांग्रेस का : Gaurav Gogoi

बरपेटा। असम विधानसभा चुनाव (Assam Assembly Election) के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान (Third and final phase voting) 06 अप्रैल को होने जा रहा है। इससे पहले मुख्य रूप से भाजपा और कांग्रेस गठबंधन की ओर से चुनाव प्रचार को बेहद आक्रामक तरीके से चलाया जा रहा है। दोनों पार्टियों के साथ ही उनकी सहयोगी पार्टियों के नेता अपने तरकश के अमोघ अस्त्रों से लगातार अपने विरोधियों विरोधियों पर संधान कर रहे हैं।

इस कड़ी में आज बरपेटा जिला के चेंगा विधानसभा क्षेत्र के बहरी में कांग्रेस की चुनावी सभा का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस उम्मीदवार शुकुर अली अहमद ने चुनावी सभा में अपने भाषण के दौरान निर्वाचन क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों का विस्तार से उल्लेख किया।

जनसभा में कांग्रेस उम्मीदवार शुकुर अली अहमद के लिए प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस युवा नेता व सांसद गौरव गोगोई ने चेंगा विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए कई महत्वपूर्ण विकास कार्य करने का वादा किया।

इस मौके पर गौरव गोगोई ने कहाकि इस बार असम में महाजोट (महागठबंधन) की सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री कांग्रेस पार्टी का ही होगा। गौरव गोगोई विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के घोषणा पत्र कमेटी के चेयरमैन की जिम्मेदारी निभाते हुए चुनाव प्रचार किया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

कांग्रेस ने विभाजनकारी नीतियों को प्रोत्साहित किया: सोनोवाल

Fri Apr 2 , 2021
गुवाहाटी। मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल (Chief Minister Sarbananda Sonowal) विधानसभा चुनावों के मद्देनजर तीसरे चरण के मतदान (Third phase polling in view of assembly elections) के लिए भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने निचले असम के बरपेटा, पूर्वी ग्वालपाड़ा, बोको, छयगांव और पश्चिम गुवाहाटी निर्वाचन क्षेत्रों में पांच चुनावी रैलियों […]