मनोरंजन

बप्पी लाहिड़ी क्‍यों पहनते थे इतना सारा सोना, जानिए इसका संबंध

मशहूर गायक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) (69) का निधन हो गया। लोगों को डिस्को म्यूजिक (disco music) के लिए दीवाना बनाने वाले बप्पी लाहिड़ी ने मंगलवार रात 11 बजे जुहू स्थित क्रिटी केयर अस्पताल में आखिरी सांस ली । वह अपनी आवाज के अलावा भारी भरकम सोने (Gold) के गहने पहनने के कारण अलग पहचान रखते थे। बप्पी दा के निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर है। क्रिटी केयर अस्पताल (Criti Care Hospital) की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।

आपको बता दें कि वह पिछले वर्ष कोरोना संक्रमित हुए थे। तब उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह कोरोना को मात देकर घर लौट आए थे। मगर कुछ दिन पहले कोरोना ने उन्हें फिर गिरफ्त में ले लिया। उनका इलाज क्रिटी केयर अस्पताल में हो रहा था।
जिस उम्र में बच्चे बोलना और चलना सीखते हैं, उस उम्र में बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) दाने वाद्ययंत्रों पर हाथ साफ करना शुरू कर दिया था. कहते हैं कि बप्पी ने मात्र 3 साल की उम्र में तबला बजाना शुरू कर दिया था. 17 साल की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते उन्होंने अपने करियर की दिशा तय कर ली थी। बप्पी दा ने 1980 से 2000 तक अपने संगीत से लोगों को मंत्रमुग्ध किया। उन्होंने किशोर कुमार, लता मंगेशकर, आशा भोसले, ऊषा उथुप, सुरेश वाडकर, सुदेश भोसले आदि गायकों और संगीतकारों के साथ काम किया।



सोना पहनने के पीछे की वजह

दूसरी तरफ पूरे बॉलीबुड से लेकर फैंस तक में यह जिज्ञासा थी कि आखिरकार बप्पी दा इना सारा सोना क्‍यों पहने थे। जिसका राज अभी तक नहीं लोगों को मिला है, हालांकि कई लोगों का मनना है कि बप्पी दा को सोना पहना उनका शोक था। गोल्ड के शौकीन बप्‍पी लाहिरी (Bappi Lahiri) को कारों का भी काफी शौक था. एफिडेविट के अनुसार उनके पास 5 लग्जरी कारें थी, जिनमें बीएमडब्ल्यू और ऑडी शामिल हैं। उनके पास 42 लाख रुपये की बीएमडब्ल्यू, 32 लाख रुपये की ऑडी, 20 लाख रुपये की फीएट, 16 लाख रुपये की सोनाटा और 8 लाख रुपये की स्कॉर्पियो थी।

ज्‍योतिष से था ऐसा संबंध
मेष : मेष राशि के जातकों के लिए सोना पहनना शुभ होता है। खासतौर पर सोने की अंगूठी पहनने से उनका साहस-पराक्रम बढ़ता है। भाग्य वृद्धि होती है. रिश्‍ते मजबूत होते हैं। यदि कर्ज के बोझ से दबे हैं तो कुछ ही दिन में इससे मुक्ति मिल जाती है और इन्‍कम बढ़ जाती है।

सिंह: सिंह राशि वालों के लिए सोना भाग्योदय कराता है. इन लोगों को गोल्‍ड ज्‍वैलरी और खास तौर पर गोल्‍ड रिंग जरूर पहनना चाहिए। इससे उन्‍हें जॉब-बिजनेस में तरक्‍की मिलती है. धन लाभ होता है। बढ़ा हुआ ऊर्जा और उत्साह हर काम में सफलता देता है।

कन्या: कन्‍या राशि के जातकों के लिए गोल्‍ड रिंग के अलावा सोने की चेन या कड़ा पहनना भी बहुत अच्‍छा है. इससे जीवन की समस्‍याएं एक-एक करके खत्‍म हो जाती हैं और हर काम में शुभ फल मिलते हैं. जीवन में धन-ऐश्‍वर्य बढ़ता है।

धनु: धनु राशि के लोगों के लिए सोना पहनना बहुत ही शुभ है। इससे उन्‍हें हर काम में सफलता मिलती है। गुरु ग्रह शुभ फल देता है। जिससे वे खूब नेम-फेम कमाते हैं। अपार धन-संपत्ति के मालिक बनते हैं. जीवन में ऊंचा मुकाम और खुशहाल जीवन पाते हैं. जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं रहती है।

युवाओं को दीवाना बनाने वाले बप्पी दा
वहीं देश में डिस्को म्यूजिक से युवाओं को दीवाना बनाने वाले बप्पी दा अपने हाथों और अंगुलियों में भी सोने की अंगूठी और कड़े पहनते थे। बप्पी लाहिड़ी अमेरिकन रॉक स्टार एल्विस प्रेसली के बड़े फैन थे। एल्विस अपनी परफॉर्मेंस के दौरान हमेशा सोने की चेन पहना करते थे। एल्विस को देखकर बप्पी दा ने भी सोचा कि जब वो कामयाब होंगे तो अपनी अलग पहचान बनाएंगे। और कामयाब होकर बप्पी दा ने सोना पहना। सोने की इसी दीवानगी से उन्हें इंडिया का गोल्ड मैन तक कहा गया।

 

 

Share:

Next Post

माघ पूर्णिमा पर बना खास योग, जरूर करें स्नान-दान, दूर होंगे सारे दुख-दर्द

Wed Feb 16 , 2022
नई दिल्‍ली। आज यानी कि 16 फरवरी 2022, बुधवार को माघ पूर्णिमा (Magha Purnima) है. इसे साल की सारी पूर्णिमा में महत्‍वपूर्ण दर्जा प्राप्‍त है. माघ पूर्णिमा के दिन स्‍नान-दान (bath donation) करने का बहुत महत्‍व है। ऐसा करना जीवन से सारे दुख और परेशानियों (sorrows and troubles) को दूर कर देता है. पूर्णिमा तिथि […]