खेल

श्रेयस अय्यर ने तोड़ा विराट और गौतम गंभीर का रिकॉर्ड, IPL में हासिल की ये उपलब्धि

नई दिल्‍ली(New Delhi) । कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)के कप्तान श्रेयस अय्यर(captain shreyas iyer) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League)यानी आईपीएल में एक बड़ी उपलब्धि (great achievement)अपने नाम कर ली है। श्रेयस अय्यर ने विराट कोहली और गौतम गंभीर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़़ दिया है, जबकि रोहित शर्मा और शिखर धवन की बराबरी कर ली है। श्रेयस ने आईपीएल में 3000 रन पूरे कर लिए हैं। भारतीय खिलाड़ी के तौर पर सबसे कम पारियों में 3000 रन बनाने के मामले में वे विराट और गंभीर से आगे निकल गए हैं। हालांकि, कई अन्य खिलाड़ियों से अभी भी काफी पीछे रह गए हैं। केएल राहुल इस मामले में सबसे आगे हैं।


आईपीएल में बतौर भारतीय बल्लेबाज सबसे कम पारियों में 3000 रन बनाने का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम दर्ज है। उन्होंने महज 80 पारियों में ये उपलब्धि अपने नाम की हुई है, जबकि शुभमन गिल ने 94 पारियों में 3000 रन आईपीएल में पूरे किए थे। वहीं, सुरेश रैना और ऋषभ पंत को 3000 रनों तक पहुंचने के लिए 103-103 पारियां लगी थीं। केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 109 पारियों में 3000 आईपीएल रन बनाए हैं। इतनी ही पारियों में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने भी 3000 आईपीएल रन बनाए थे। वहीं, गंभीर और विराट को 110-110 पारियां लगीं।

दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने सोमवार 29 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के 47वें लीग मैच में 23 गेंदों में 33 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया। इसी पारी के दौरान जब श्रेयस अय्यर ने छठा रन बनाया, वैसे ही उनके आईपीएल में 3000 रन पूरे हो गए। वे आईपीएल में 3000 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं। 2015 में उन्होंने आईपीएल में डेब्यू किया था। उस समय वे दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते थे। अब केकेआर का हिस्सा हैं।

Share:

Next Post

'अमित शाह मेरी अर्थी उठते वक्त आएंगे तो बड़ी कृपा होगी..,' जानिए, दिग्विजय ने ऐसे क्यों कहा

Tue Apr 30 , 2024
पूर्व सीएम दिग्विजय ने कहा-मोहन यादव मेरा बच्चा है भोपाल/राजगढ़. मध्य प्रदेश (MP) के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) दिग्विजय सिंह (Digvijay singh) ने कहा है कि हमारे यहां संसदीय प्रणाली (Parliamentary system) है. इसमें जनता अपना प्रतिनिधि चुनती है. जरूरत इस बात की है कि भ्रष्टाचार (Corruption) को खत्म किया जाए. इन दिनों भ्रष्टाचार […]