टेक्‍नोलॉजी

Asus ROG Phone 5 स्‍मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ भारत में लांच, इतनी है कीमत

आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी एक से बढ़कर एक स्‍मार्टफोन लांच कर रही है । इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Asus ने अपना नया दमदार स्मार्टफोन ROG Phone 5 को कई शानदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन तीन मॉडल्स में आता है, जिनमें ROG Phone 5, ROG Phone 5 Pro और ROG Phone 5 Ultimate शामिल है। सभी मॉडल्स जबरदस्त स्पेसिफिकेशन्स से लैस आता हैं। असूस के नए गेमिंग फोन Qualcomm के 5nm प्रोसेस पर बने फ्लैगशिप Snapdragon 888 चिपसेट पर काम करते हैं। इनमें चुनने के लिए 18GB तक LPDDR5 रैम और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के विकल्प मिलते हैं। फोन 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 24 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। तीनों Asus ROG Phone 5 स्मार्टफोन्स के डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट और 300Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करते हैं।

Asus ROG Phone 5 कीमत व उपलब्‍धता (Price and availability)
Asus ROG Phone 5 के बेस वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है, जिसकी कीमत 49,999 रुपये है। फोन का दूसरा वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे 57,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं, Asus ROG Phone 5 Pro का 16GB रैम + 512GB स्टोरेज विकल्प 69,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। Asus ROG Phone 5 Ultimate का 18GB रैम + 512GB स्टोरेज विकल्प 79,999 रुपये में पेश किया गया है। उपलब्‍धता की कोई जानकारी नही मिली है ।


Asus ROG Phone 5 स्‍मार्टफोन खास फीचर्स
Asus ROG Phone 5 फोन 6.78-इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,448 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है, जो 20.4: 9 आस्पेक्ट रेशियो, 144Hz रिफ्रेश रेट और 1,200nits तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है डुअल-सिम (नैनो) असूस आरओजी फोन 5 एंड्रॉयड 11 पर आधारित ROG UI और ZenUI कस्टम इंटरफेस पर चलता है। ROG Phone 5 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट मिलता है, जो Adreno 660 GPU और 18GB तक LPDDR5 रैम के साथ जुड़ा है। फोन में GameCool नाम से एक बिल्कुल नया थर्मल डिज़ाइन भी शामिल है। पिछले साल के ROG Phone 3 के समान, ROG Phone 5 भी AirTrigger 5, डुअल फ्रंट-फायरिंग स्पीकर्स, मल्टी-एंटीना वाई-फाई और क्वाड-माइक नॉयस कैंसलिंग सिस्टम के साथ आता है। ROG Phone 5 में 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है और फोन माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं नहीं करता, लेकिन इसमें एक्सटर्नल एचडीडी लगाई जा सकती है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस / ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट (एक बॉटम पर और एक साइड में) और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सटर्नल एक्सेसरीज के लिए पोगो पिन कनेक्टर भी है।

Asus ROG Phone 5 कैमरा और बैटरी फीचर्स
Asus ROG Phone 5 फोन 5 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जो एफ/1.8 अपर्चर 64-मेगापिक्सल प्राइमरी Sony IMX686 सेंसर, एफ/ 2.4 अपर्चर वाले 13-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 5-मेगापिक्सल मैक्रो लेंस से लैस है। फोन में फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मिलता है, जो एफ/2.45 अपर्चर के साथ आता है। असूस आरओजी फोन 5 में डुअल-सेल 6,000mAh बैटरी है, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन का डायमेंशन 172.8×77.2×10.29mm और वज़न 238 ग्राम है।

Share:

Next Post

Chemical, Biological and Nuclear युद्ध ​का प्रशिक्षण लेंगीं तीनों सेनाएं

Thu Mar 11 , 2021
​नई दिल्ली। सेना का आधुनिकीकरण होने के बाद तीनों सेनाओं को संयुक्त रूप से ​​रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल ​​और परमाणु युद्ध ​(सीबीआरएन) ​का प्रशिक्षण दिया जाएगा। तीनों ​​सेनाओं के पुनर्गठन की चल रही प्रक्रिया के दौरान एकीकृत रक्षा स्टाफ मुख्यालय ​​संयुक्त सेवा प्रशिक्षण संस्थानों को भी अंतिम रूप दे रहा है, जहां सेना, नौसेना और वायु सेना के अधिकारियों को चुनिंदा विषयों […]