इंदौर न्यूज़ (Indore News)

63 साल की उम्र में 65 साल के पति ने वाट्सऐप पर दिया तीन तलाक

तीन तलाक का अजीबो-गरीब मामला…
इंदौर।   तीन तलाक (triple talaq) का एक अजीबोगरीब मामला (Strange Case) सामने आया है, जिसमें 63 साल की एक वृद्धा को उसके 65 वर्षीय पति ने वाट्सऐप (WhatsApp) और लिखित में तीन तलाक देकर सालों पुराना रिश्ता तोड़ दिया। वृद्धा अब पुलिस की शरण में पहुंची और तीन तलाक कानून (Law) की दुहाई देकर रिपोर्ट दर्ज करवाई।


सदर बाजार पुलिस (Sadar Bazar Police) ने बताया कि जूना रिसाला (Juna Risala) की रहने वाली 63 साल की रुखसाना की शिकायत पर पति शकील खान निवासी मराठी मोहल्ला के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। वृद्धा ने पुलिस को बताया कि साल 2003 में शकील ने पहली पत्नी से अलग होकर उससे निकाह किया था। निकाह के बाद शकील और रुखसाना एक ही फ्लैट में रहने लगे। आरोप है कि बच्चे नहीं होने की बात पर शकील रुखसाना के साथ मारपीट करता था। 2022 में रुखसाना ने पुलिस को मारपीट की शिकायत करते हुए शकील के खिलाफ केस भी दर्ज करवाया था। इसी केस को लेकर शकील की प्रताडऩाएं बढ़ती गईं और उसने 13 जून को वाट्सऐप के माध्यम से रुखसाना को तीन तलाक का मैसेज भेजा। एक मैसेज उसने रुखसाना को लिखित में भी दिया। रुखसाना द्वारा की गई शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने शकील पर प्रकरण दर्ज किया है।

Share:

Next Post

फेसबुक पर दोस्ती, 2 साल बाद की शादी; अब 7 महीने की प्रेग्नेंट बीवी को छोड़ भाग गया सिपाही

Thu Jul 6 , 2023
त्रिपुरा: कौशांबी में तैनात एक पुलिस के जवान अपनी गर्भवती पत्नी को छोड़ कर फरार हो गया है. सिपाही की पत्नी ने एसपी ब्रजेश श्रीवास्तव से शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगाई. पीड़ित मूलतः त्रिपुरा प्रांत की रहने वाली है. जिससे सिपाही ने फ़ेसबुक से पहचान बना कर शादी की थी. पीड़ित महिला के मुताबिक […]