देश

जेल से रंगदारी मांग रहा अतीक का बेटा अली, दो मु‍कदमे दर्ज

नई दिल्‍ली (New Dehli) । माफिया (mafia) अतीक अहमद (ateek Ahmed) के बाद अब उसका जेल (Jail) में बंद बेटा अपने गुर्गों के जरिये रंगदारी (extortion) मांग रहा है. ऐसे दो मामले (cases) में सामने आए हैं, जिनमें क्रमशः 10 लाख और 30 लाख की रंगदारी मांगी गई है. वहीं अतीक के बेटे अली और उसके 5 गुर्गों के खिलाफ रंगदारी का एक और मुकदमा करेली थाने में दर्ज किया गया है.

जेल से रंगदारी मांग रहा अतीक का बेटा अली
माफिया अतीक अहमद के बाद अब उसका जेल में बंद बेटा अपने गुर्गों के जरिये रंगदारी मांग रहा है. ऐसे ही दो पीड़ितों ने अतीक अहमद के बेटे अली व उसके गुर्गों के खिलाफ रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कराया है. पहला मामला 10 लाख की रंगदारी और दूसरा 30 लाख की रंगदारी मांगने का है. पुलिस ने दोनों पीड़ितों की तहरीर पर करैली थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है. ये खेल जेल से ही चलाया जा रहा है. अब 24 घंटे में दो मुकदमा लिखने के बाद अतीक परिवार की मुश्किलें और बढ़ेंगी.


10 लाख की रंगदारी मांगी
पहला मामला 10 लाख की रंगदारी का है, जहां करेली के रहने वाले पीड़ित वाशिक जाफरी ने माफिया अतीक अहमद के नैनी जेल में बंद बेटे अली उसके गुर्गे असाद कालिया और इमरान के खिलाफ करेली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि अली ने गुर्गे असाद कालिया के ज़रिए इमरान से फोन करवाकर उसे धमकाया कि जिस जगह पर प्लाटिंग कर रहे हो अगर वहां काम करना हो तो 10 लाख की रंगदारी दो नहीं तो जान से हाथ धो बैठोगे, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई तेज कर दी है.

5 गुर्गों ने मांगी 30 लाख रंगदारी
वहीं अतीक के बेटे अली और उसके 5 गुर्गों के खिलाफ रंगदारी का एक और मुकदमा करेली थाने में दर्ज किया गया है. जिसमें पीड़ित मो. अफजल ने थाने में तहरीर दी कि अतीक अहमद के बेटे अली उसके गुर्गे असाद, कालिया, फैजान, अल्तमस और एक अज्ञात ने 30 लाख की रंगदारी मांगी और न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी. कसारी मसारी के रहने वाले पीड़ित मो अफजल ने आरोप लगाया है कि उसकी जमीन पर कुछ लोग जबरन कब्जा कर रहे थे उनको रोका गया उस वक्त मामला शांत हुआ लेकिन रास्ते में फैजान,अल्तमस और एक अज्ञात ने रोककर पिटाई कर दी.

पिटाई कर रंगदारी के लिए धमकाया
उन्होंने धमकी दी कि जेल से अली भाई और असाद भाई ने सूचना भिजवाई है कि अपनी जमीन हमें दे दो जिस पर प्लाटिंग करनी है, नहीं तो 30 लाख रुपए दो जिसे अली भाई को भेजना है नहीं तो अपनी जान से हाथ धो बैठोगे. जिसपर पीड़ित ने करेली थाने में माफिया अतीक के बेटे अली ,उसके गुर्गे असाद कालिया,फैजान,अल्तमस और एक अज्ञात पर रंगदारी और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है.

अली संभाल रहा है अतीक की सल्तनत
जेल से रंगदारी मांगने का खेल नया नही है. तमाम माफिया जेल से रंगदारी मांगते रहे हैं. अब नया नाम माफिया अतीक अहमद के बेटे अली का जुड़ गया है. सरकार द्वारा माफिया ब्रदर्स के खिलाफ की गई ये सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही थी, जिसमें अतीक और उसके परिवार,व रिश्तेदारों की अरबों की संपत्ति सरकार ने अपने कब्जे में ले ली और माफिया की कमर तोड़ दी. अतीक और अशरफ की हत्या के बाद परिवार एक-एक पाई को परेशान है. अब अली अतीक की सल्तनत संभाल रहा है ऐसे में अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने गुर्गों के जरिए रंगदारी मांगने का खेल जेल से चला रहा है.

जुलाई 2022 से नैनी जेल में बंद है अतीक का बेटा अली
गौरतलब है कि माफिया अतीक अहमद का बेटा अली 30 जुलाई 2022 से प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद है. पुलिस अब दोनों ही मामलों में केस दर्ज कर जांच कर रही है. अफसरों का कहना है कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद अतीक फैमिली और गुर्गों के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हो चुकी है. पुलिस की कार्रवाई के बाद तमाम पीड़ित बेखौफ होकर अतीक गैंग के खिलाफ खड़े है.

Share:

Next Post

टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थक ही सोच सकते हैं भारत माता की हत्या की बात: अनुराग ठाकुर

Sun Aug 13 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने एक बार फिर कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा है। उन्होंने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने मणिपुर (Manipur Violence) में नफरत के बीज बोये हैं। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान पूर्वोत्तर बम, बंद […]