देश

पोरबंदर में ISIS मॉड्यूल से जुड़े पांच लोगों को ATS ने किया गिरफ्तार

अहमदाबाद (Ahmedabad)। गुजरात पुलिस (gujarat police) के आतंकवाद रोधी दस्ते (anti terrorism squad) ने पोरबंदर और सूरत में अभियान चलाकर इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान प्रोविंस (ISKP) के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। मामले में महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इस संबंध में पुलिस महानिदेशक (DGP) विकास सहाय ने शनिवार को बताया कि आरोपियों के पास से मिले सामानों से इनके प्रतिबंधित आतंकी संगठन से जुड़े होने का पता चला। उन्होंने कहा कि सूचना मिली थी कि आईएसकेपी से जुड़े तीन आतंकी गुजरात में मौजूद हैं। इस पर एटीएस ने नौ जून की सुबह पोरबंदर रेलवे स्टेशन से तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

वहीं तीनों की पहचान उबैद नासिर मीर, हनान हयात शॉल और मोहम्मद हाजिम शाह के रूप में हुई है। सभी श्रीनगर के रहने वाले हैं। तीनों से पूछताछ के बाद आईएसकेपी से जुड़े दो और लोगों को पकड़ा गया है। इनकी पहचान श्रीनगर निवासी जुबैर अहमद मुंशी और सूरत शहर की रहने वाली महिला सुमैर बानो के रूप में हुई है।

आईएसकेपी एक अंतरराष्ट्रीय सलाफी-जिहादी संगठन है। यह संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकवादी संगठन है। डीजीपी सहाय ने बताया कि पोरबंदर से गिरफ्तार तीनों आरोपी मछली पकड़ने वाली एक नौका का इस्तेमाल कर अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा पार कर ईरान के रास्ते अफगानिस्तान जाने की फिराक में थे।

Share:

Next Post

अमित शाह बताएं केंद्र ने तमिलनाडु के लिए कितनी योजनाएं लागू कीं : CM स्टालिन

Sun Jun 11 , 2023
सालेम (salem)। पिछले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) का समय अब नजदीक आता जा रहा है। भाजपा समेत राज्यों की क्षेत्रीय पार्टियों  (regional parties)ने भी चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। वहीं भाजपा हर राज्य में बैठक कर कार्यकर्ताओं से जनता से जुड़ने को बोल रही है, वहीं […]