देश व्‍यापार

आईसीआईसीआई बैंक को दूसरी तिमाही में 8006.99 करोड़ रुपये का मुनाफा

-वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में मुनाफा में 31.43 फीसदी की उछाल

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र (Private Sector) के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही (second quarter) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। बैंक का मुनाफा दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 31.43 फीसदी (Profits up 31.43 per cent) बढ़कर 8,006.99 करोड़ रुपये (Rs 8,006.99 crore) रहा।


बैंक ने शेयर बाजार को शनिवार को दी जानकारी में बताया कि 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 31.43 फीसदी बढ़कर 8,006.99 करोड़ रुपये रहा है, जबकि एकल आधार पर उसका शुद्ध लाभ 37.14 फीसदी बढ़कर 7,557.84 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 5,510.95 करोड़ रुपये रहा था।

आईसीआईसीआई बैंक के जारी बयान के मुताबिक दूसरी तिमाही में उसकी कुल आय भी बढ़कर 31,088 करोड़ रुपये हो गई। वहीं, उसका कुल खर्च भी बढ़कर 19,408 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 18,027 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान बैंक का फंसे कर्ज का वित्तीय प्रावधान घटकर 1,644.52 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2,713.48 करोड़ रुपये रहा था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

धनतेरस पर दो दिन में देशभर में 40 हजार करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान

Sun Oct 23 , 2022
– कैट ने कहा, धनतेरस पर कारोबारियों की व्यापार तैयारियां जोरों पर नई दिल्ली। दीपावली और धनतेरस त्योहार (Diwali and Dhanteras Festivals) पर खरीदारों की गहमागहमी दिल्ली सहित देशभर के बाजारों में देखने को मिल रही है। दरअसल कोरोना महामारी (corona pandemic) के कारण दो साल बाद लोगों में त्योहार संबंधी वस्तुओं और जरूरत के […]