इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इन्दौर में एक साथ ३ बच्चों को अगवा करने का प्रयास

  • बढ़ते अपराध, तीन कारोबारियों के बेटों को निशाना बनाया

इंदौर। चंदन नगर क्षेत्र (Chandan Nagar area)  से दो नाबालिगों (minors) सहित एक युवक के अपहरण (Kidnapping ) के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवक तो वारदात के दौरान ही भाग निकला, जबकि नाबालिगों ने स्पीड ब्रेकर में गाड़ी धीमी होते ही गाड़ी से कूदकर जान बचाई। अपहरणकर्ता भी पकड़ा गए हैं। पुलिस (Police) तीनों द्वारा बताई कहानी की जांच कर रही है।
चंदन नगर पुलिस (Police) ने बताया कि 17 साल के निखिल पिता ललित सोनी निवासी स्कीम नंबर 78 डी सेक्टर, राम पिता बद्रीसिंह फौजी निवासी घाटाबिल्लौद और अजान के अपहरण के मामले में तीन बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। निखिल का कहना है कि उसके पिता बार संचालक और अन्य कारोबार करते हैं।


राम के पिता कॉलोनाइजर के साथ शराब का काम भी करते हैं, जबकि अजान के पिता की डायमंड प्लायवुड के नाम से दुकान है। तीनों एक्टिवा से सेठी गेट गुमाश्ता नगर से पोहे खाकर लौट रहे थे, तभी तीन अज्ञात बदमाशों ने राजमोहल्ला चौराहे के समीप उनके सामने मोटरसाइकिल अड़ाई और अगवा कर ले जाने लगे। मौके से राम भाग गया। इसके बाद बदमाशों ने निखिल और अजान को गाड़ी पर बैठाया और साथ ले गए। दोनों को महू नाका होते हुए गंगवाल की तरफ ले गए। जैसे ही यहां स्पीड ब्रेकर आया तो निखिल और अजान गाड़ी से कूद गए। बदमाश भी लोगों की भीड़ देखकर वहां से भाग गए। निखिल का कहना है कि वे रास्ते में कह रहे थे कि तुम्हारी फाइल निपटा देंगे। इस मामले में पुलिस ने शेरा, मोहित और भूरा नाम के बदमाशों को पकड़ा है। इन तीनों का कहना है कि हम वाहन सीजिंग काम करते हैं। हालांकि तीनों इसके प्रमाण नहीं दे पाए। पुलिस को शंका है कि फिरौती या फिर लूटपाट के लिए अपहरण किया गया। तीनों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है।

Share:

Next Post

अब होगा नवलखा चौराहे का सौंदर्यीकरण

Fri Sep 10 , 2021
एमपीईबी की बाउंड्रीवाल हटेगी, चारों लेफ्ट टर्न चौड़े करने के लिए तैयारियां शुरू, नोटिस देंगे कई गुमटियां और अतिक्रमण हटाएंगे इंदौर।  नगर निगम (municipal Corporation) द्वारा अब शहर के विभिन्न चौराहों को संवारने का काम शुरू किया जा रहा है। हालांकि सबसे बड़े चौराहे भंवरकुआं 9(Bhanwarkuan) का मामला जमीन को लेकर उलझन में ही पड़ा […]