इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अब होगा नवलखा चौराहे का सौंदर्यीकरण

एमपीईबी की बाउंड्रीवाल हटेगी, चारों लेफ्ट टर्न चौड़े करने के लिए तैयारियां शुरू, नोटिस देंगे
कई गुमटियां और अतिक्रमण हटाएंगे
इंदौर।  नगर निगम (municipal Corporation) द्वारा अब शहर के विभिन्न चौराहों को संवारने का काम शुरू किया जा रहा है। हालांकि सबसे बड़े चौराहे भंवरकुआं 9(Bhanwarkuan) का मामला जमीन को लेकर उलझन में ही पड़ा हुआ है। थाना शिफ्ट होने के बाद ही वहां काम शुरू होगा। इसी बीच निगम ने नवलखा चौराहे (Navlakha intersection) को संवारने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। सवा करोड़ की लागत से वहां विभिन्न कार्य कराए जाएंगे।
पूर्व में भी शहर के कई चौराहों को संवारने का मामला प्रस्तावों में ही रह गया था। कभी लॉकडाउन (lockdown)  तो कभी बारिश के चलते काम शुरू नहीं हो पाए थे। अब दिवाली के पहले तक कई चौराहों को संवारने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पिछले दिनों भंवरकुआं चौराहे (Bhanwarkuan intersection) को लेकर सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani), कलेक्टर मनीषसिंह (Collector Manish Singh), निगमायुक्त प्रतिभा पाल (Smt. Pratibha Pal) और विवि के अधिकारियों की मौजूदगी में उच्चस्तरीय बैठक हुई थी, जिसमें जमीन को लेकर कुछ निर्णय हुए थे, लेकिन बाद में मामला उलझन में पड़ गया। अभी भी भंवरकुआं चौराहे के सौंदर्यीकरण ( beautification) का मामला उलझन में ही पड़ा हुआ है। विजयनगर से लेकर कुछ अन्य चौराहों को भी संवारने की तैयारियां हैं। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक नवलखा चौराहे पर ट्रैफिक (traffic) के दबाव को देखते हुए उसको भी संवारने की तैयारी 10 से 15 दिनों में शुरू कर दी जाएगी।


चारों लेफ्ट टर्न के कब्जेधारियों को देंगे नोटिस
अधिकारियों के मुताबिक नवलखा चौराहे के चारों लेफ्ट टर्न (left turn) को चौड़ा किया जाएगा, ताकि ट्रैफिक (traffic)  प्रभावित न हो। वर्तमान में वहां लेफ्ट टर्न के आसपास कई गुमटियां और चाय-पान की दुकानें हैं। इसके अलावा लेफ्ट टर्न के हिस्से में एमपीईबी (mpeb) की बाउंड्रीवाल और कुछ कच्चे-पक्के अतिक्रमण हैं, जिनका सर्वे करने की कार्रवाई चल रही है। आने वाले दिनों में ऐसे कब्जेधारियों को नोटिस देकर हटाया जाएगा। इसी सप्ताह नोटिस दिए जाने की कार्रवाई होगी और उसके बाद लेफ्ट टर्न (left turn) के बाधक हटाए जाएंगे।


हरियाली के साथ-साथ विद्युत सज्जा भी होगी
निगम नवलखा चौराहे को संवारने के लिए सवा करोड़ की राशि खर्च करेगा। इसके लिए वहां सबसे पहले लेफ्ट टर्न (left turn) चौड़े किए जाएंगे। उसके बाद कुछ खाली पड़े हिस्सों में ग्रीन बेल्ट के हिस्से विकसित किए जाएंगे। साथ ही चौराहे पर पर्याप्त रोशनी के लिए आकर्षक साज-सज्जा की जाएगी।

Share:

Next Post

20 तक इंदौर आएंगी 50 नई सिटी बसें

Fri Sep 10 , 2021
400 सीएनजी बसों की पहली खेप पहुंचेगी इंदौर, शहर के बाहरी हिस्सों को जोड़ेंगे इंदौर। शहर में लोक परिवहन (Public Transport) को जल्द ही नई सौगात मिलने जा रही है। 20 सितंबर (September) तक शहर में 50 नई सिटी बसें (Citu Buses) आएंगी। एआईसीटीएसएल (AICTSL) द्वारा टेंडर की गई 400 बसों में से ये पहली […]