भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

सीधी के भाजपा अध्यक्ष का ऑडियो वायरल

  • पार्टी कर सकती है कार्रवाई

भोपाल। मध्यप्रदेश के सीधी जिले के भाजपा अध्यक्ष इंद्रशरण सिंह चौहान का एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है, जिसमें वे एक महिला के साथ लगभग आपत्तिजनक बातेें करते सुनाई दे रहे हैं। वे महिला की मजबूरी का फायदा उठाते हुए कभी उसे पति से अलग रहने घर देने की बात कर रहे हैं तो कभी महिला से उसके नरम-सुंदर फोटो भेजने के लिए दबाव डाल रहे हैं। इस वीडियो को पुराना बताया जा रहा है। हालांकि इस पर मप्र भाजपा ने संज्ञान ले लिया है। संभवत: आज-कल में चौहान को नोटिस जारी किया जा सकता है। ऑडियो में चौहान महिला को अपने घर में कमरा देने और साथ समय बिताने की बात कर रहे हैं। महिला से बात करने में चौहान खासे उत्साहित हैं। उसे भोपाल घुमाने की भी बात करते सुनाई दे रहे हैं। हालांकि महिला भी उनका पूरा साथ दे रही है। वे महिला को किसी अस्पताल में नौकरी दिलाने और दूसरी जगह कमरा दिलाने की बात कर रहे है। बीच-बीच में मिलने और मुलाकात करने की भी बात कर रहे हैं। इस संबंध में चौहान से बात करने की कोशिश की, लेकिन उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। यह वीडियो पुराना बताया बताया जा रहा है, लेकिन वायरल अब हुआ है। वीडियो आपत्तिजनक है, अश्लील बाते कर रहे हैं।

Share:

Next Post

पीएम मोदी के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज

Tue Nov 24 , 2020
नई दिल्ली। वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। ये याचिका बीएसएफ (BSF) के पूर्व कॉन्स्टेबल तेज बहादुर यादव की तरफ से दायर की गई थी। तेज बहादुर वाराणसी सीट से 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पाए थे, जिसके बाद उन्होंने […]