बड़ी खबर व्‍यापार

एक अगस्त 2020 से ईपीएफ का योगदान पहले की तरह 24 प्रतिशत होगा

नई दिल्ली। एक अगस्त 2020 यानी शनिवार से कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) का योगदान पहले की तरह 24 प्रतिशत ह़ोगा।

केंद्र सरकार के आत्म निर्भर पैकेज के तहत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मई में कर्मचारी भविष्य निधी (एम्पलाई प्रोविडेंट फंड) का मंथली कॉन्ट्रिब्यूशन 24 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया था। सीतारमण ने कहा था कि लॉकडाउन में कारोबार बंद है इसलिए कंपनी और एंप्लॉयी दोनों के कॉन्ट्रिब्यूशन मई, जून और जुलाई 2020 के लिए 24 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत किया जा रहा है।

ईपीएफ स्कीम के नियमों के तहत कोई कर्मचारी हर महीने अपनी सैलरी और महंगाई भत्ता का 12 प्रतिशत में जमा करता है। इतनी ही रकम कंपनी अपने कर्मचारी के खाते में जमा करती है। कुल मिलाकर हर महीने ईपीएफ खाते में 24 प्रतिशत रकम जमा होती है। इन 24 प्रतिशत में से कर्मचारी का 12 प्रतिशत और कंपनी के 12 प्रतिशत में से 3.67 प्रतिशत ईपीएफ खाता में में जाताा है। बाकी का 8.33 प्रतिशत कर्मचारी पेंशन योजना में जाता है।

उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस संक्रमण के दौरान जब सरकार ने लॉकडाउन किया था तो कामकाज बंद हो गया था। इसकी वजह से लोगों को कैश की किल्लत होने लगी थी। लिहाजा सरकार ने इपीएफ योगदाान घटाने का फैसला किया ताकि लोगों को सैलरी के तौर पर ज्यादा पैसा मिल सके। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

महाराष्ट्र में 5 अगस्त को मंदिरों को खोलने की मांग को लेकर भाजपा नेता और साधु संत राज्यपाल से मिले

Fri Jul 31 , 2020
  मुंबई। अयोध्या में तकरीबन 492 वर्षों बाद सबसे बड़ी अदालती लड़ाई के बाद आखिरकार वह घड़ी आ गई है, जिसका देश और दुनिया भर के हिंदू वादियों को इंतजार था। अगले माह 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए शुभ मुहूर्त निकल चुका है। शुभ मुहूर्त को लेकर तमाम विरोध के […]