बड़ी खबर व्‍यापार

पांच अगस्त तक रहेगा बंद सैट का कामकाज, कोरोना महामारी की वजह से फैसला

नई दिल्ली. प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) ने कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी की वजह से पांच अगस्त तक कामकाज निलंबित रखने का फैसला लिया है. इससे पहले सैट ने 17 जुलाई तक देश भर में अपने कार्यालय बंद रखने की घोषणा की थी.

प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण ने अधिसूचना में कहा कि मुंबई-दिल्ली और देश के दूसरे हिस्सों में कोरोना महामारी की मौजूदा परिदृश्य को देखते हुए न्यायाधिकरण प्रत्यक्ष सुनवाई के लिए पांच अगस्त तक बंद रहेगा.

पांच अगस्त तक न्यायाधिकरण वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सुबह साढ़े 11 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक सुनवाई करेगा.इसके अलावा रजिस्ट्री कार्यालय प्रशासनिक कार्यों के लिए सीमित कर्मचारियों के साथ सुबह 11 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक खुला रहेगा.

सैट ने कहा कि 20 से 24 जुलाई के बीच सुनवाई के लिए तय मामले अब क्रमश: 10,14,15,16 और 17 सितम्बर तक के लिए टाल दिए गए हैं. इस दौरान अति आवश्यक मामलों में संबंधित पक्ष न्यायाधिकरण द्वारा तय की गई मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार मामले दर्ज करा सकते हैं. (एजेन्सी, हि.स.)

Share:

Next Post

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Tue Jul 21 , 2020
21 जुलाई 2020 1. हम मां बेटी, तुम मां बेटी एक बाग में जाएं। तीन नींबू तोड़ कर साबुत-साबुत खाएं? उत्तर. नानी, मां और बेटी 2. कांटेदार खाल के भीतर एक रसगुल्ला। सभी प्रेम से खाते उसको, क्या बच्चा क्या बूढ़ा ? उत्तर. लीची 3. दो इंच का मनीराम, दो गज की पूंछ। जहां चले […]