देश

चाची छोटे भतीजे से बनाने लगी अवैध संबंधा, रोड़ा बना सूबेसिंह को उतारा मौत के घाट

नई दिल्‍ली (New Dehli)। कहते हैं प्यार अंधा होता है और हवस में पागल लोग (people crazy with lust)कोई भी कदम उठाने को तैयार हो जाते हैं। प्यार और हवस का ऐसा ही एक मामला अलवर (case alwar)में सामने आया जिसका अंजाम खूनी (result bloody)रहा। 6 दिन पहले किथूर गांव में 35 वर्षीय सूबेसिंह का शव पड़ा हुआ मिला था। गले पर निशान देखने के बाद परिजनों को हत्या का शक हुआ। पुलिस ने जांच के बाद अब सूबेसिंह की पत्नी और उसके भतीजे को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच अवैध संबंध था और इसलिए सूबेसिंह को रास्ते से हटाने के लिए उसका कत्ल कर दिया।

25 साल के भतीजे और 32 वर्षीय चाची के बीच अवैध संबंध


पुलिस ने मृतक सूबे सिंह की पत्नी मीना प्रजापत और भतीजे गोविंद पुत्र रामचंद्र प्रजापत निवासी किथूर को गिरफ्तार किया है। 25 साल के भतीजे और 32 वर्षीय चाची के बीच अवैध संबंध थे। इसलिए दोनों ने मिलकर सूबेसिंह को रास्ते से हटाने के लिए उसकी गला घोटकर हत्या कर दी। जयपुर के प्रेम नगर निवासी अरविंद ने 8 फरवरी को पुलिस को शिकायत दी की सुबह 7 बजे उसके मामा सूबेसिंह की मौत हो गई। सूबे सिंह की पत्नी ने बताया कि सूबे सिंह बाथरूम के बाहर गिरा हुआ था। इस पर उसे अलवर के सोलंकी अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अरविंद की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की।

पुलिस गिरफ्त में दोनों आरोपी

पुलिस पूछताछ में परिजनों ने बताया कि सूबे सिंह के अंतिम संस्कार के दौरान परिवार के अन्य लोगों को सूबेसिंह के गले पर चोट के निशान दिखाई दिए। इस दौरान परिवार के लोगों ने अंतिम संस्कार करने से मना किया व पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचती उससे पहले ही परिवार के लोगों ने सूबेसिंह का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल शुरू की। परिवार के लोगों से पूछताछ की। तो पूरा मामला आईने की तरह साफ हो गया।

रोड़ा बन रहे सूबे सिंह को रास्ते से हटाया

सदर थाना प्रभारी दिनेश मीणा ने बताया कि सूबे सिंह की पत्नी मीना और भतीजे गोविंद ने मिलकर उनकी हत्या की थी। इस पर दोनों से पूछताछ की। पूछताछ में दोनों के बीच अवैध संबंध होने की बात सामने आई। दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अवैध संबंध में रोड़ा बन रहे सूबे सिंह को रास्ते से हटाने का प्लान तैयार किया और स्वाफि व हाथों से उसकी गला घोट कर हत्या कर दी। इस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। यह पूरी घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। तो पुलिस मामले में बडी सफलता मान रही है।

Share:

Next Post

पुलिस के साथ धक्का-मुक्की में बेहोश हुए बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार

Wed Feb 14 , 2024
नई दिल्ली: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार (BJP state president Sukant Majumdar) अचानक बीमार पड़ गये. संदेशखाली जाते समय पुलिस के साथ विवाद (dispute with police) के बाद वह बेहोश हो गये थे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को तुरंत बशीरहाट स्टेट जनरल अस्पताल (Basirhat State General Hospital) ले जाया गया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष […]