देश

पुलिस के साथ धक्का-मुक्की में बेहोश हुए बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार

नई दिल्ली: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार (BJP state president Sukant Majumdar) अचानक बीमार पड़ गये. संदेशखाली जाते समय पुलिस के साथ विवाद (dispute with police) के बाद वह बेहोश हो गये थे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को तुरंत बशीरहाट स्टेट जनरल अस्पताल (Basirhat State General Hospital) ले जाया गया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में मंगलवार को संदेशखाली कांड के खिलाफ में बशीरहाट एसपी कार्यालय का घेराव किया गया.

पुलिस से झड़प के बाद पुलिस ने बीजेपी के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. सुकांत मजूमदार ने उनकी रिहाई की मांग को लेकर रात भर धरना दिया. पुलिस ने रात में गिरफ्तार करने के कुछ देर बाद ही उन्हें छोड़ दिया. बुधवार सुबह फिर से गहमागहमी शुरू हो गई. टाकी से संदेशखाली के रास्ते में सुकांत मजूमदार और पुलिस के बीच बहस हो गयी. पुलिस से बहस करने लगे.


बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वह संदेशखाली जायेंगे. उधर, पुलिस का कहना है कि वहां धारा 144 लागू है. इसलिए अनुमति नहीं दी जाएगी. इस के दौरान सुकांत मजूमदार पुलिस की गाड़ी के बोनट पर चढ़ गये. कुछ ही देर में नीचे गिर गये. इसमें देखा जा सकता है कि चेहरा ढकी हुई एक महिला ने सुकांत मजूमदार को कार के बोनट से नीचे उतारने की कोशिश की. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि वह बेहोश हो गये थे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष कुछ देर के लिए सड़क पर लेट गए.

बीमार सुकांत मजूमदार को आनन-फानन में कार तक ले जाया गया. गाड़ी उसे लेकर बशीरहाट अस्पताल के लिए रवाना हो गयी, उन्हें बशीरहाट राज्य सामान्य अस्पताल लाया गया. इलाज शुरू हो गया है. अस्पताल पहुंचने के बाद सुकांत मजूमदार को कार में ऑक्सीजन मास्क दिया गया. इसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर अस्पताल के अंदर ले जाया गया. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक अगर सुकांत की शारीरिक स्थिति कुछ सामान्य हुई तो उन्हें कोलकाता ले जाने की योजना है.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि सुकांत मजूमदार काफी समय से बेसुध की स्थिति में थे. अस्पताल में डॉ मजूमदार को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. टीम के एक सदस्य ने अस्पताल से बाहर आकर बताया कि सुकांत मजूमदार की हालत ठीक नहीं है. लेकिन अब आप थोड़ी सांस ले सकते हैं. बीजेपी नेता सरस्वती पूजा के दौरान टाकी में इच्छामती के तट पर बैठे थे. जहां बशीरहाट अस्पताल बशीरहाट में एसपी कार्यालय के घेराव के बाद सुकांत मंगलवार की रात ताकी के एक होटल में थे. उन्हें बुधवार सुबह संदेशखाली जाना था. इनमें संदेशखाली के 19 स्थानों पर नई धारा 144 जारी की गई.

Share:

Next Post

MP के चित्रकूट में बड़ा हादसा, 'बुंदेलखंड गौरव महोत्सव' में फटा सिलेंडर, 3 लोगों की मौत

Wed Feb 14 , 2024
चित्रकूट: मध्य प्रदेश के चित्रकूट (Chitrakoot, Madhya Pradesh) में आयोजित हो रहे ‘बुंदेलखंड गौरव महोत्सव’ (Bundelkhand Pride Festival) कार्यक्रम में बड़ा विस्फोट हुआ है. दरअसल, हॉट एयर बैलून (hot air balloon) के बगल में रखा एक सिलेंडर फटने से हादसा हुआ है. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग गंभीर […]