खेल

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में इंग्लैंड को 3 विकेट से हराया, 2-1 से जीती श्रृंखला

मैनचेस्टर। ग्लेन मैक्सवेल और एलेक्स कैरी के बेहतरीन शतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और आखिरी एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड को तीन विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली।

श्रृंखला के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 19 रन से जीत दर्ज की थी। इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरा मैच 24 रन से जीतकर श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली थी।

ऑस्ट्रेलिया ने 303 रनों के लक्ष्य को 49.4 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए विकेटकीपर एलेक्स कैरी और हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने शतकीय पारी खेली। दोनों ने छठे विकेट के लिए 212 रनों की साझेदारी भी की। मैक्सवेल ने 90 गेंदों पर 108 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 7 छक्के लगाए। वहीं, कैरी ने 114 गेंद की पारी में 106 रन बनाए। इस दौरान उन्होने 7 चौके औऱ 2 छक्के लगाए।

उनके अलावा डेविड वॉर्नर ने 24, मार्नश लबुशेन ने 20 और एरॉन फिंच ने 12 रनों का योगदान दिया। आखिरी ओवरों में मिशेल स्टार्क ने 3 गेंद पर तेजी से 11 रन बनाकर टीम को मैच जीता दिया। उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया। मार्कस स्टोइनिस 4 और मिशेल मार्श 2 रन ही बना सके। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स और जो रूट ने 2-2 विकेट लिए।

इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और मिशेल स्टार्क ने मैच के पहले ओवर की पहली दो गेंदों पर जेसन रॉय और जो रूट को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद कप्तान इयोन मोर्गन भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और वे भी 23 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें एडम जांपा ने आउट किया। इसके बाद जोस बटलर भी 8 रन पर आउट हो गए।

हालांकि इसके बाद, जॉनी बेयरस्टो ने 112 रन की शानदार पारी खेली, उन्हें क्रिस वोक्स और सैम बिलिंग्स का बेहतरीन साथ मिला। वोक्स ने 39 गेंदो पर नाबाद 53 रनों की शानदार पारी खेली,जबकि सैम बिलिंग्स ने 58 गेंदों पर 57 रन बनाए। जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 302 रनों का स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क और एडम जांपा ने तीन-तीन विकेट लिए। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

पूरे शहर में मना मोदी का जन्मदिन

Thu Sep 17 , 2020
– जगह-जगह तस्वीर लगाकर केक काटा इन्दौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन आज भाजपा ने उत्साह से मनाया। शहरभर में कई आयोजन हुए। जगह-जगह नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाकर केक काटा गया। कनाडिय़ा रोड स्थित हनुमान मंदिर पर भाजपाइयों ने महामृत्युंजय जाप का आयोजन किया तो भाजपा कार्यालय में भी वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में […]