खेल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से बाहर हुए रवींद्र जडेजा

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक आधिकारिक बयान में कहा,” सोमवार को सिडनी में संपन्न हुए तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए जडेजा के बाएं अंगूठे में चोट लग गई थी। बाद में उनके अंगूठे का स्कैन किया गया तो पता चला कि उनके अंगूठे में फैक्चर हो गया है।” 

 बयान में आगे कहा गया,”जडेजा अब भारत लौटने से पहले सिडनी में एक हाथ विशेषज्ञ से परामर्श करेंगे। फिर वह अपनी चोट के प्रबंधन के लिए बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जाएंगे। जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 से 19 जनवरी तक ब्रिस्बेन के गाबा में होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।” 

Share:

Next Post

ज्‍यादा मात्रा में Vitamin C का सेवन करना स्‍वास्‍थ्‍य के लिए हो सकता है खतरनाक

Tue Jan 12 , 2021
साल 2020 में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने लोगों को सेहत के प्रति अधिक जागरूक बना दिया है. आपको बता दें कि बीते साल इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला शब्द ‘इम्युनिटी’ (Immunity) था. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के डर से लोग अपनी सेहत को लेकर बेहद गंभीर हो गए हैं. इम्युनिटी (Immunity) […]